अब Whatsapp पर इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को देना होगा पैसा, मिलेंगी बहुत सी सर्विसेज
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए के नया फीचर लेकर आ रहा है। हालांकि इस फीचर का आपको पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
नई दिल्ली। Whatsapp अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अब ऐसे ही व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने अपने फीचर में एक और नया फीचर जोड़कर यूजर्स को खुश कर दिया है। हालांकि इस नए फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको पेमेंट करनी होगी।
दरअसल इस नए फीचर से आप अपने अकाउंट को कई डिवाइस के साथ जोड़ सकेंगे। यानी मल्टीडिवाइस का फायदा उठा सकेंगे। इस फीचर के जरिए यूजर अपने सिंगल अकाउंट को चार से भी ज्यादा डिवाइस के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन (paid subscription for whatsapp) लेना होगा। बशर्ते यह सब्सक्रिप्शन सब के लिए नहीं है।
पेड सब्सक्रिप्शन की जरुरत क्यों है?
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक खास तरह का पेड फीचर टेस्ट कर रहा है। इसके तहत यूजर एक ही अकाउंट को कई डिवाइसेज के साथ जोड़ सकेंगे। हाल के समय में यूजर्स सिर्फ टेबलेट, लैपटॉप और स्मार्टफोन पर ही सिंगल अकाउंट का इस्तेमाल कर पाते थे। यानी आप दो स्मार्टफोन पर एक ही अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे लेकिन इस फीचर के आ जाने के बाद यह सब मुमकिन होगा।
कौन से एडिशनल फीचर मिलेंगे?
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक सब्सक्रिप्शन फीचर के प्लान्स व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट के लिए होंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को और कई एडिशनल फीचर मिलेंगे जिनका वह इस्तेमाल कर सकेंगे। वर्तमान समय में यूजर सिंगल अकाउंट को चार डिवाइस के साथ जोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ऐसा वह 10 डिवाइस के साथ कर सकेंगे।
क्या है प्लान?
फिलहाल आप अपने सिंगल अकाउंट को सिर्फ एक ही डिवाइस से जोड़कर काम कर सकते हैं। Wabetainfo के रिपोर्ट की मानें तो Whatsapp सब्सक्रिप्शन आधारित प्लान पर काम कर रहा है। यह खास कर व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए होगा। ऐप डिवाइसेज को लिंक करने के लिए एक नया प्रयोग कर रहा है यानी नया इंटरफेस क्रिएट कर रहा है। व्हाट्सऐप रिवैम्पड इंटरफेस में मल्टी डिवाइस सपोर्ट के लिए नया डिस्क्रिप्शन तैयार कर रहा है जिसके जरिए यूजर्स एक ही अकाउंट को कई डिवाइस के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर बिजनेस व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए तैयार किया जा रहा है।
ट्विटर ब्लू की तरह होगा फीचर
व्हाट्सऐप का यह फीचर फ्री नहीं मिलेगा। इसमें सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको बहुत से अन्य फीचर भी मिलेंगे। हालांकि इसका सब्सक्रिप्शन लेना या नहीं लेना पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। यह फीचर बहुत हद तक ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) की तरह होगा जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड है।