Movie prime

Reliance JioFiber : जियो फाइबर का धमाकेदार ऑफर, फ्री सेटटॉप बॉक्स और फ्री इंस्टॉलेशन से बचाइए 10 हजार रुपए

New JioFiber plans: नए जियो फाइबर प्लान लॉन्च हो गए हैं, जिनकी कीमत 399 रुपये से लेकर 3999 रुपये तक की है। इनमें से किसी भी एक प्लान को चुनने के बाद यूजर्स को फ्री सेटटॉप बॉक्स और मुफ्त होम इंस्टॉलेशन मिलेगी। आइए जानते हैं डिटेल्स।

 
Reliance JioFiber

नई दिल्ली। New JioFiber plans: रिलायंस जियो टेलीकॉम (Reliance Jio telecom) कंपनी ने अपनी वाईफाई फाइबर सेवा जियो फाइबर के छह नए प्लान्स को पेश किया गया है। इनकी कीमत 399 रुपये से लेकर 3999 रुपये तक है। इन प्लान के तहत अलग-अलग बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही इन प्लान्स के तहत इंस्टॉलेशन कराने पर यूजर्स को मुफ्त सेटटॉप बॉक्स (Free Set Top Box) और फ्री होम इंस्टॉलेशन (Free Home installation) की सुविधा मिलेगी। ऐसे में यूजर्स को करीब 10 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिल सकता है। इन सभी प्लान का यूजर्स 22 अप्रैल से लाभ उठा सकेंगे।

जियो फाइबर पोस्टपेट के इन प्लान की कीमत 399, 699, 999, 1499, 2499 और 3999 रुपये है। यह प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और माय जियो एप पर नजर आएंगे। यह प्लान इस सप्ताह के आखिर तक लिस्टेड कर दिए जाएंगे। इन प्लान के तहत यूजर्स को मनोरंजन वाले एप्स भी एक्सेस करने को मिलेंगे।बताते चलें कि जियो फाइबर अपनी इंटरनेट स्पीड के लिए लोकप्रिय है और इसकी स्पीड को लेकर कंपनी के भी कई दावे हैं।

अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का भी कर सकेंगे इस्तेमाल

जियो ने ऐलान किया है कि वह इन प्लान्स के साथ 14 मनोरंजन वाले प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएंग, जिनकी कीमत 100-200 रुपये तक एक्स्ट्रा चुकाने पड़ सकते हैं। इन मनोरंजन वाली एप्स के तहत यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, सोनीलिव, वूट, डिस्कवरी और इरोज नाउ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

10 हजार रुपये तक का खर्च बचाने का ऑप्शन

इनमें से किसी भी एक प्लान का चुनाव करने के बाद यूजर्स को फ्री गेटवे राउटर, सेट टॉप बॉक्स और मुफ्त इंस्टॉलेशन मिलेगी। इन सभी की कीमत 10000 रुपये तक हो सकती है।

रिलायंस जियोफाइबर पोस्टपेड प्लान

  • जियोफाइबर 399 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। साथ ही यूजर्स सिर्फ 100 रुपये एक्स्ट्रा देने के बाद 6 एंटरटेनमेंट ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि 200 रुपये एक्स्ट्रा देकर 14 मनोरंजन वाले ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जियो फाइबर के 999 रुये के प्लान में 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। साथ ही इस प्लान में यूजर्स के अमेजॉन प्राइम वीडियो का भी एक्सेस करेगा।
  • जियो फाइबर के 1499 रुपये के प्लान में यूजर्स को 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस प्लान के तहत यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
  • जियो फाइबर 2499 रुपये के प्लान के तहत 500 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ स्टैंडर्ड नेटफ्लिक्स भी मिलेगी, जिसकी कीमत 499 रुपये है।