ये 5 नए फीचर्स बदल देंगे WhatsApp ऐप यूज करने का आपका अंदाज, ग्रुप ऐडमिन को मिलेगी ये एक्स्ट्रा पाव
नई दिल्ली। WhatsApp Features in Latest Update : वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. हाल ही में, वॉट्सएप के नए अपडेट में एक कई सारे कमाल के फीचर्स जारी किए गए हैं जिनके बारे में जानकर सभी यूजर्स बहुत खुश हैं. आइए इन फीचर्स पर एक नजर डालते हैं..
ग्रुप ऐडमिन को मिलेगी ये एक्स्ट्रा पावर
वॉट्सएप ग्रुप के ऐडमिन्स अब ग्रुप के किसी भी मेम्बर के मैसेज को डिलीट कर सकेंगे. इस तरह वो मैसेज ग्रुप में किसी को भी दिखाई नहीं देगा.
वॉट्सएप का ‘कम्यूनिटीज’ फीचर
इस फीचर से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर एक ‘कम्यूनिटी’ बना सकेंगे. दरअसल इस फीचर के अंतर्गत कई सारे वॉट्सएप ग्रुप्स को एक ग्रुप में सम्मिलित किया जा सकेगा.
वॉयस कॉल्स के मेम्बर्स
नए अपडेट के साथ एक नया फीचर यह भी आया है कि वॉट्सएप वॉयस कॉल्स में अब एक साथ 32 लोगों को जोड़ा जा सकेगा. आपको बता दें कि फिलहाल कॉल पर पांच ही लोगों को ऐड किया जा सकता है.
फेसबुक का ये फीचर मिलेगा वॉट्सएप पर
फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह अब वॉट्सएप यूजर्स ऐप पर आने वाले मैसेज पर इमोजी से रीऐक्ट कर सकेंगे यानी जल्द ही वॉट्सएप पर इमोजी रिऐक्शन का फीचर आने जा रहा है.
आराम से शेयर करें बड़ी फाइल्स
वॉट्सएप पर अब आप 2GB तक के साइज के फाइल्स को आराम से भेज सकेंगे. इस फीचर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.