Movie prime

व्हाट्सएप ट्रिक: WhatsApp पर बिना टाइप किए चुटकियों में भेजें मैसेज, इस ट्रिक ने मचाई खलबली

 
WhatsApp Trick

नई दिल्ली। WhatsApp Trick to Send Message without Typing: वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और स्टेटस अपडेट जैसे कई फीचर्स से लैस, इस ऐप को मुख्य रूप से टेक्स्टिंग के लिए ही जाना जाता है। आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना टाइप किए ही वॉट्सएप पर मैसेज भेज सकेंगे। आपको बता दें कि हम यहां वॉयस नोट भेजने की बात नहीं कर रहे हैं।।

बिना टाइप किए वॉट्सएप पर भेजें मैसेज

अगर आप कुछ जरूरी काम कर रहे हैं या फिर कहीं व्यस्त हैं और मैसेज टाइप नहीं कर सकते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना टाइप किए मैसेज भेज सकेंगे। ये आप गूगल असिस्टेन्ट की मदद से कर सकते हैं।

सबसे पहले करें ये

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के होम बटन को दबाएं और फिर कहें ‘हे गूगल’ (Hey Google)। इस तरह आपका गूगल असिस्टेन्ट एक्टिव हो जाएगा।

अब कहें ये बात

इसके बाद Send A Message to - (उस कॉन्टैक्ट का नाम, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं) कहें। ध्यान रहे कि वो कॉन्टैक्ट आपके फोन में सेव्ड होना चाहिए ताकी वॉयस असिस्टेन्ट पहचान सके।

ऐप का करें चुनाव

इसके बाद उस ऐप का चुनाव करें जिसके जरिए आप मैसेज भेजना चाहते हैं। वॉट्सएप (WhatsApp) को चुनने के बाद आपको जो भी मैसेज भेजना है, उसे गूगल असिस्टेन्ट को बोलकर सुनाएं।

इस तरह सेंड हो जाएगा मैसेज

आप जब एक बार मैसेज बोल लेंगे, गूगल असिस्टेन्ट उसे एक बार दोहराएगा। इसके बाद वो आपसे कन्फर्म करेगा कि आप इस मैसेज को भेजना चाहते हैं या नहीं। अब आप ‘यस’ कहें और इस तरह मैसेज आपके बिना टाइप किए ही सेंड हो जाएगा।