WhatsApp यूजर अब बिना नंबर सेव किए ही भेज सकेंगे मैसेज, बेहद कमाल का है ये फीचर
WhatsApp New Feature : एक ऐसे ही फीचर की टेस्टिंग कंपनी कर रही है जिसके तहत WhatsApp पर बिना सेव किए किसी भी नंबर पर मैसेज किया जा सकेगा। अभी की बात की जाए तो अभी ऐसा करना काफी मुश्किलभरा साबित होता है। लेकिन अब जिस अपडेट यह काम बेहद आसान हो जाएगा।
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp पर कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकते हैं। वहीं, कई ऐसे फीचर्स भी लॉन्च किए जाने हैं जो आपको कई जबरदस्त सुविधाएं दे सकते हैं। एक ऐसे ही फीचर की टेस्टिंग कंपनी कर रही है जिसके तहत WhatsApp पर बिना सेव किए किसी भी नंबर पर मैसेज किया जा सकेगा।
अभी की बात की जाए तो अभी ऐसा करना काफी मुश्किलभरा साबित होता है। लेकिन अब जिस अपडेट यह काम बेहद आसान हो जाएगा। आप इसके बाद किसी भी नंबर पर आसानी से बिना सेव किए मैसेज कर पाएंगे।
WhatsApp ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जिस नए अपडेट पर काम कर रही है उसके तहत यूजर्स बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज कर पाएंगे। यह बीटा वर्जन 2.22.8.11 है। नया अपडेट आने के बाद जब भी आपको कोई आपकी चैट पर कोई नंबर शेयर करेगा तो उस पर टैप कर आप सीधा उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं।
इसके लिए आपको फोन में नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी। जबकि अभी ऐसा नहीं होता है। जब तक आप नंबर को सेव न करें तब तक आप किसी को मैसेज नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक अलग तरीका है।
हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह नया अपडेट यूजर्स के लिए कब तक जारी किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बीटा टेस्टिंग के बाद इसे स्टेबल वर्जन में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके अलावा WhatsApp message Forwarding के लिए भी एक नए अपडेट पर काम कर रहा था। इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स एक मैसेज को केवल एक ही नंबर या एक ही ग्रुप के साथ शेयर कर पाएंगे।
बता दें कि ये सभी फीचर iOS और Android पर एक साथ टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस फॉरवर्ड फीचर से स्पैम मैसेजेज पर भी रोक लग जाएगी।