Movie prime

WhatsApp जारी कर रहा है ये जबरदस्त सिक्योरिटी Update, आपका जानना है बहुत जरूरी

WhatsApp Update: खबरों की मानें तो WhatsApp एक नया Update जारी करने जा रहा है जिसमें यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर एक जरूरी जानकारी शामिल है. आइए इस Update के बारे में डिटेल में जानते हैं और पता करते हैं कि ये किन यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है.. 

 
WhatsApp Update

नई दिल्ली. WhatsApp Update: वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. इस ऐप पर टेक्स्टिंग से लेकर वॉयस और वीडियो कॉल्स तक, आपको कई सारे दिलचस्प फीचर्स दिए जाते हैं. समय-समय पर, WhatsApp नए updates जारी करता रहता है जिससे ऐप में आकर्षक फीचर्स ऐड होते जाते हैं. खबरों की मानें तो WhatsApp एक एक जबरदस्त सिक्योरिटी नया update जारी करने जा रहा है आइए इस update के बारे में जानते हैं..

WhatsApp का नया Update

WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एक नया Update लेकर आ रहा है जिसमें एक नया सेफ्टी फीचर जारी किया जाएगा. इस Update से WhatsApp 2.22.8.7 वर्जन तक पहुंच जाएगा और इस Update को Google Play Beta Program के जरिए लाया जा रहा है. आपको बता दें कि इस Update में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन (End-to-End Encryption) को लेकर एक अडिशन किया जा रहा है.

WhatsApp में होगा ये बदलाव

आइए अब बात करते हैं कि इस Update से ऐप में क्या बदलाव दिखाई देगा. WABetaInfo के हिसाब से इस नए Update का नाम एंड-टू-एंड इन्डिकेटर्स (End-to-End Indicators) है. इसके तहत अब WhatsApp के यूजर्स को अपने कॉल लॉग्स के पेज में सबसे नीचे एक जरूरी सूचना दिखाई जाएगी, जिसमें यह लिखा होगा कि उनके फोन कॉल्स एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड हैं और उन्हें न ही WhatsApp सुन सकता है और न ही Meta. कहा जा रहा है कि ये सूचना जल्द चैट्स और स्टेटस अपडेट वाले पेज के लिए भी जारी किया जा सकता है.

WhatsApp का नया Update किसे मिलेगा

आपको बता दें कि WhatsApp का यह नया Update फिलहाल केवल WhatsApp के बीटा (Beta) यूजर्स के लिए ही जारी किया जा रहा है. इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस Update को iPhone या फिर बाकी यूजर्स के लिए कब तक जारी किया जा सकता है. आपको बता दें कि WhatsApp की तरफ से इस Update को लेकर कोई भी सूचना या बयान नहीं आया है.