Movie prime

WhatsApp के इस फीचर से बिना अपना नंबर शेयर किए कर पाएंगे चैट! QR Code से ऐसे होगा काम

 
This feature of WhatsApp

नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp प्रोफाइल शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल को URL के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर सकेंगे। 

इसको लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है। आपको बता दें कि WABetaInfo वॉट्सऐप पर आने वाले नए फीचर्स के बारे में जानकारी देता है। रिपोर्ट के अनुसार नया शेयर प्रोफाइल बटन यूजर को प्रोफाइल के लिए लिंक बनाने की सुविधा देगा। 

इससे यूजर्स सिंगल टैप में दूसरे यूजर्स से चैट कर सकेंगे। WABetaInfo ने इसको लेकर स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार ये नया बटन सेटिंग टैब में प्रोफाइल पिक्चर में होगा। WhatsApp अभी यूजर को उनकी प्रोफाइल का QR कोड क्रिएट करने का ऑप्शन देता है। 

इससे यूजर प्रोफाइल का QR कोड क्रिएट करके इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं। इससे यूजर्स बिना आपके फोन नंबर के भी आप से आसानी से चैट कर सकते हैं। WhatsApp प्रोफाइल का QR कोड स्कैन क्रिएट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए थ्री-डॉट पर क्लिक करना होगा। फिर यूजर को मेन्यू से सेटिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। 

आपको आपके वॉट्सऐप अकाउंट नाम के सामने दिए गए QR कोड आइकन को  टैप करना होगा। इसके बाद आप इसे शेयर के ऑप्शन से अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं या सोशल मीडिया या ईमेल के जरिए किसी के साथ शेयर कर सकते हैं। दूसरे यूजर इसे स्कैन करके आपसे सीधे चैट कर सकते हैं।