Movie prime

WhatsApp पर आपके 'बाबू' ने गुस्से में कर दिया है Block, तो ऐसे करें खुद को Unblock

WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सएप पर अगर किसी खास ने आपको गुस्से में ब्लॉक कर दिया है, तो इस धांसू ट्रिक से आप खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं और गलतफहमियों को मिटा सकते हैं.

 
WhatsApp Tips And Tricks

नई दिल्ली। WhatsApp Tips And Tricks: पार्टनर से बातें हों या फिर खास दोस्त से... वॉट्सएप से ही सारी बातें होती हैं. लेकिन कई परिस्थियां आती हैं, जहां पार्टनर या दोस्त आपको ब्लॉक (WhatsApp Block Number) कर देता है. उसके बाद यही बाद दिमाग में आती है कि बात कैसे की जाए? कैसे खुद को अनब्लॉक कराया जाए और गलतफहमियों को मिटाया जाए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ब्लॉक होने के बाद भी कैसे व्यक्ति से मैसेज करके बात कर सकते हैं. या फिर खुद को कैसे अनब्लॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में...

पहले देखें ब्लॉक किया है या नहीं

सबसे पहले आपको देखना होगा कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं. इसके लिए आपको सबसे पहले मैसेज भेजना होगा. अगर आपकी तरफ से मैसेज सेंड हो चुका है और सामने वाले के पास डबल टिक नहीं हुआ है तो समझ जाइए कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया है. उसके बाद आपको आप अनब्लॉक करने के लिए यह तरीका अपना सकते हैं.

ऐसे करें Whatsapp पर खुद को Unblock

पार्टनर को मनाने के लिए आपको अपना वॉट्सएप अकाउंट डिलीट करना होगा. उसके बाद इंस्टॉल करने के बाद फिर साइन अप करना होगा. जिसके बाद आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे. अगर बात करना बहुत जरूरी है, तभी आप अकाउंट डिलीट करें, क्योंकि इससे आपका बैकअप भी उड़ सकता है. 

6 स्टेप्स में समझे यह ट्रिक

  • पहले आप वॉट्सएप खोलें और सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर अकाउंट पर क्लिक करें.

  • यहां आपको डिलीट माय अकाउंट लिखा दिखाई देगा, आपको वहां क्लिक करना होगा.

  • यहां आपको देश के कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.

  • इस स्टेप को पूरा करने के बाद आपको डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करना होगा.

  • उसके बाद वॉट्सएप को फिर ओपन करें और अकाउंट को फिर बनाएं.

  • उसके बाद आप उस व्यक्ति से फिर बात कर सकेंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया था.

दूसरा तरीका भी है

दूसरे तरीके के लिए आपको अपने दोस्त की मदद लेनी होगी. आपको अपने दोस्त को एक ग्रुप बनाने को कहना होगा. उसमें अगर वो आपको और ब्लॉक किए व्यक्ति को जोड़ता है, तो आप जो मैसेज करेंगे, वो उसको मिलते रहेंगे. ब्लॉक किए हुए व्यक्ति के पास आपकी बात पहुंच जाएगी. हो सकता है कि आपके मनाने के बाद वो आपको फिर अनब्लॉक कर दे.