TATA लाया सिंगल चार्ज में 500 KM चलने वाली Curvv EV कार, आकर्षक डिजाइन के आप हो जाएंगे मुरीद
Updated: Apr 9, 2022, 11:07 IST
बिल्कुल नई Curvv EV Concept से पर्दा हटा लिया है जो दिखने में बहुत अलग और खूबसूरत है.
कूपे स्टाइल पर बनाई गई Curvv
नई इलेक्ट्रिक कार कूपे स्टाइल पर बनाई गई है और मौजूदा SUV लाइनअप की ये सबसे महंगी कार बनने वाली है.
इलेक्ट्रिक के अलावा सामान्य ईंधन से भी चलेगी
टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कर्व के अलावा सामान्य ईंधन यानी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली टाटा कर्व से भी पर्दा हटाया है.
Fuel And Electric Both Model Introduced
TATA ने इस कार के इलेक्ट्रिक और ईंधन (Fuel) से चलने वाले दोनों मॉडल पेश किए हैं.
व्हीलबेस करीब 50 मिमी ज्यादा
टाटा कर्व ईवी कॉन्सेप्ट की लंबाई नैक्सॉन ईवी जितनी ही है, वहीं इसका व्हीलबेस करीब 50 मिमी ज्यादा है.