Movie prime

विधायक गोपाल कांडा ने किया गोद टीका, लेडीज संगीत में कांडा परिवार ने किया जमकर डांस,देखिए खूबसूरत तस्वीरें

 
विधायक गोपाल कांडा ने किया गोद टीका, लेडीज संगीत में कांडा परिवार ने किया जमकर डांस,देखिए खूबसूरत तस्वीरें

हर्षा हिमांशु विवाह समारोह
ss
विधायक गोपाल कांडा ने किया गोद टीका, लेडीज संगीत में कांडा और बिंदल परिवार ने किया जमकर डांस

सस
गुरुग्राम। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज बीजेपी नेता गोबिंद कांडा की पुत्री हर्षा और प्रसिद्ध उद्योगपति राकेश बिंदल के पुत्र हिमांशु के विवाह समारोह के तहत बुधवार रात ए डॉट हॉल में गोद टीका और लेडीज संगीत समारोह का आयोजन हुआ।गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा ने गोद टीका किया।
s
सभी ने हर्षा और हिमांशु को आशीर्वाद दिया।लेडीज संगीत में जहा कांडा परिवार के सदस्यों ने शानदार प्रस्तुति दी वही बिंदल परिवार के।सदस्यों ने सभी की आंखे नम कर दी। फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।

s

इस मौके पर सिरसा की सासंद सुनीता दुग्गल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सचिव राकेश मिश्रा, दिल्ली के पूर्व सीएम स्व साहब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश साहब सिंह वर्मा, महाराष्ट्र और गोवा के मंत्री विशेष अतिथियों ने हर्षा और हिमांशु को आशीर्वाद दिया।
s

इसके बाद लेडीज संगीत समारोह शुरू हुआ। कांडा परिवार की ओर से गोपाल कांडा, सरस्वती कांडा,गोबिंद कांडा,सरिता कांडा, धवल कांडा,संस्कृति कांडा और अन्य ने शानदार डांस की प्रस्तुति दी।
dd

तो बिंदल परिवार के और से जानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

s

हिमांशु ने जब अपनी मां स्व अनिता बिंदल को याद करते हुए प्रस्तुति दी तो पूरा बिंदल परिवार भावुक हो गया और सभी की आंखे नम हो गई। इस समारोह में सिरसा से आए सकड़ो लोग शामिल हुए।
s