सिर्फ 1 साल की तैयारी और 22 की उम्र में IAS बन गईं अनन्या, पढ़िए पूरी स्टोरी
UPSC Civil Service Exam : संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा को सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इसे पास करने के लिए छात्रों को कई सालों तक मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन कुछ कैंडिडेट ऐसे भी होते हैं, जो पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली अनन्या सिंह (Ananya Singh) की है, जिन्होंने सिर्फ एक साल की तैयारी से यूपीएससी एग्जाम पास कर लिया और पहले प्रयास में ही आईएएस अफसर बन गईं.
UPSC Civil Service Exam: The Civil Services Examination of the Union Public Service Commission is considered to be one of the toughest examinations and to pass it, students have to work hard for many years, but there are some candidates who try first. You achieve success in yourself. A similar story is of Ananya Singh, a resident of Prayagraj, Uttar Pradesh, who passed the UPSC exam with just one year of preparation and became an IAS officer in the first attempt.
अनन्या सिंह (Ananya Singh) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से की और शुरू से ही वह पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. अनन्या ने 10वीं में 96 प्रतिशत और 12वीं में 98.25 प्रतिशत अंक हासिल किया था.
Ananya Singh did her early studies from St. Mary's Convent School in Prayagraj and from the very beginning she was very good at studies. Ananya had secured 96 percent in 10th and 98.25 percent in 12th.
10वीं और 12वीं दोनों में अनन्या सीआईएससीई बोर्ड से डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही थीं. अनन्या ने 12वीं के बाद दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिया और इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया.
Ananya was the district topper from CISCE board in both 10th and 12th. Ananya took admission in Delhi's Shri Ram College of Commerce after 12th and completed her graduation in Economics Honors.
बचपन से ही अनन्या सिंह (Ananya Singh) आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती थीं. उन्होंने ग्रेजुएशन के आखिरी साल में सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) की तैयारी शुरू कर दी.
Since childhood, Ananya Singh wanted to serve the country by becoming an IAS officer. He started preparing for the Civil Service Exam in the last year of his graduation.
यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी के लिए अनन्या सिंह (Ananya Singh) शुरुआत में रोजाना 7-8 घंटे तक पढ़ाई करती थीं. लेकिन बेस मजबूत होने के बाद उन्होंने पढ़ाई का समय कम कर लिया और इसे रोजाना 6 घंटे फिक्स कर लिया. हालांकि वह अपने टाइम टेबल का खास ध्यान रखती थीं और किसी दिन भी 6 घंटे से कम पढ़ाई नहीं करती थीं.
Ananya Singh initially used to study for 7-8 hours daily to prepare for the UPSC exam. But after the base was strong, he reduced the study time and fixed it for 6 hours a day. Although she took special care of her time table and did not study for less than 6 hours on any given day.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अनन्या सिंह (Ananya Singh) ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए टाइम-टेबल बनाया था और उसी को ध्यान में रखकर हमेशा पढ़ाई करती थीं. अनन्या का कहना है कि प्री और मेंस एग्जाम से पहले का समय बहुत कठिन होता है और इस दौरान कड़ी मेहनत करना जरूरी है.
According to a report, Ananya Singh had made a time-table for the preparation of UPSC exam and always studied keeping that in mind. Ananya says that the time before pre and mains exam is very tough and it is necessary to work hard during this.
यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए अनन्या ने सबसे पहले किताबों की लिस्ट तैयार की और सिलेबस के अनुसार किताब जमा किए. इसके बाद उन्होंने हैंड नोट्स बनाएं.
For the preparation of UPSC exam, Ananya first prepared the list of books and submitted the books according to the syllabus. After this he made hand notes.
अनन्या का कहना है कि नोट्स बनाने के दो फायदे होते हैं. एक तो नोट्स लिखने की वजह से आंसर दिमाग में रजिस्टर हो जाते हैं. इसके साथ ही ये शॉर्ट और क्रिस्प थे, जिसकी वजह से रिवीजन में बहुत आसानी होती है.
Ananya says that there are two benefits of making notes. One, because of writing notes, the answers get registered in the brain. Along with this, they were short and crisp, due to which revision is very easy.
अनन्या सिंह (Ananya Singh) ने पहले प्रयास में ही आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. अनन्या ने सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) के लिए सिर्फ एक साल तैयारी की और पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली. अनन्या ने साल 2019 में सिविस सर्विस एग्जाम में ऑल इंडिया में 51वीं रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बन गईं.
Ananya Singh fulfilled the dream of becoming an IAS in the first attempt itself. Ananya prepared for the Civil Service Exam for just one year and passed the exam in the very first attempt. In the year 2019, Ananya secured 51st rank in All India in the Civil Services Examination and became an IAS officer.