Movie prime

Devyani Singh Success Story: किसी मॉडल से कम नहीं है यह लेडी ऑफिसर, हफ्ते में केवल 2 दिन पढ़कर क्रैक की UPSC

Devyani Singh Success Story: देवयानी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही करती थी। इसके बावजूद उन्होंने 2019 में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक के साथ परीक्षा पास की।
 
Devyani Singh Success Story, IRS Officer Devyani Singh Success Story, Success Story of IRS Officer Devyani Singh, IRS Officer Devyani Singh, Devyani Singh, Success Story, IRS Devyani Singh, UPSC Exam, IRS Officer, IRS Devyani Singh Age, IRS Devyani Singh UPSC, IRS Devyani Singh Rank, devyani singh irs, devyani singh upsc, success life story, devyani singh ias 2019, ias 2019 devyani singh, UPSC, UPSC Success story in hindi, UPSC Topper, IAS success Story in Hindi, Inspirational Stories of IAS Aspirants in hindi, ias success story, ips officer, ias officer, irs officer, ifs officer, indian administrative service, indian police services, indian revenue services, indian forest services, inspiring ias stories, ias motivational story, ias stories, ias success story, ias officers success stories in hindi, success stories of ias toppers, सिविल सर्विसेस, यूपीएससी आईएएस परीक्षा, आईएएस ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर, आईएफएस ऑफिसर, आईआरएस ऑफिसर, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस

Devyani Singh Success Story: हम सभी जानते हैं कि यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास करना लोहे के चने चबाने जैसा है. हालांकि, बहुत से छात्रों ने अपनी मेहनत और सही स्ट्रेटजी को अपनाते हुए इस बात को गलत भी साबित किया है.

इसी कड़ी में हरियाणा की रहने वाली देवयानी सिंह (Devyani Singh) की कहानी भी बेहद अलग है. उन्होंने हफ्ते में मात्र 2 दिन पढ़ाई करके यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की है.

Devyani Singh Education: देवयानी सिंह ने अपनी कक्षा 10वीं व 12वीं की पढ़ाई चंडीगढ़ के स्कूल से की है. कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद देवयानी ने साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (Birla Institute of Technology and Science, Pilani) के गोवा कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया. यहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की.

Devyani Singh UPSC Preparation: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद देवयानी ने यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बनाया, जिसके लिए उन्होंने तुरंत तैयारी भी शुरू कर दी. हालांकि, देवयानी को इतनी आसानी से सफलता हासिल नहीं हुई. लगातार तीन बार साल 2015, 2016 और 2017 के यूपीएससी एग्जाम में फेल होने के बाद चौथे प्रयास में जाकर उन्होंने सफलता हासिल की. बता दें देवयानी शुरुआती दो प्रयासों में यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) भी क्लियर नहीं कर पाई थी. जबकि तीसरे प्रयास में वो इंटरव्यू राउंड तक तो पहुंच गई, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया.

Devyani Singh Crack UPSC: इसके बावजूद देवयानी ने हार नहीं मानी और साल 2018 में अपना चौथा अटेंप्ट दिया. इस बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर डाली और ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की.

देवयानी को उनकी रैंक के मुताबिक, सेंट्रल ऑडिट विभाग में नियुक्त किया गया. नियुक्ति के बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी. देवयानी अपनी रैंक से खुश नहीं थी, इसलिए उन्होंने एक बार और यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बनाया.

हालांकि, वह ट्रेनिंग के कारण परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं. ऐसे में वह केवल वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही परीक्षा के लिए पढ़ पाती थी. हफ्ते में दो दिन की तैयारी के परिणामस्वरूप देवयानी ने साल 2019 में परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की.