Movie prime

IAS Story: साउथ की एक्ट्रेस भी पानी भरती हैं इस कलेक्टर की खूबसूरती के आगे, देखें इनकी तस्वीरें

IAS Renu Raj: साल 2013 में जब वह पहली बार इस एग्जाम में शामिल हुईं तो डॉक्टरी की वजह से 3 से 6 घंटे ही पढ़ाई करती थीं. डॉक्टरी की प्रैक्टिस की वजह से 6-7 महीने तक ऐसे ही चलता रहा लेकिन बाद में फुल टाइम तैयारी करने का फैसला किया. 

 
Civil Service Exam, Dr. Renu Raj, IAS Renu Raj, Renu Raj IAS, Renu Raj success story, UPSC Exam, UPSC Topper, IAS Marriage, ias tina dabi, ias marriage, IAS Sriram Venkataraman, IAS couple Wedding, Renu S Raj Sriram Venkataraman Wedding, IAS Renu S Raj, IAS couple Wedding

यूपीएससी परीक्षा को पास करना किसी बच्चे का खेल नहीं हैं। इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। देश में हर साल लाखों युवक इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन चंद मेहनतकश लोगों का ही इसमें सिलेक्शन हो पाता है।

आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस डॉ. रेनू राज. के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों आईएएस डॉ. रेनू अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा का विषय बनीं हुई हैं।

ये इतनी खूबसूरत है कि जो भी इनको पहली बार देखता है वो इनको फिल्मी दुनिया से ही जुड़ा हुआ समझने लगता है। इस कलेक्टर के आगे साउथ की बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस की खूबसूरती भी फिकी लगने लगेगी। 

ये आईएएस अधिकारी केरल के कोट्टारम से हैं। डॉ. रेनू राज के पिता एक सरकारी कर्मी हैं। डॉ. रेनू की प्रारंभिक पढ़ाई कोट्टायम के सेंट टेरेसा उच्च माध्यमिक विद्यालय से हुई।

इसके बाद एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की। इस समय केरल एर्नाकुलम में डॉ. रेनू राज बतौर कलेक्टर काम कर रहीं हैं। अक्सर पर अपने वर्क स्टाइल और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। देश की खूबसूरत महिला अधिकारियों में उनकी गिनती होती है। 

आईएएस बनने के लिए कितनी तैयारी की डॉ. रेनू राज ने

जब वह वर्ष 2013 में पहली बार यूपीएससी के एग्जाम में बैठीं थीं। उस समय डॉक्टरी के कारण वह दिन में तीन से छह घंटे ही पढ़ाई कर पातीं थी। डॉक्टरी की प्रैक्टिस की वजह से वह करीब सात महीनों तक ऐसे ही तैयारी करती रहीं।

लेकिन बाद में उन्होंने तैयारी के घंटों में बढ़ोतरी कर दी। वह केरल के कोल्लम जिले के कल्लुवथुक्कल में एएसआई अस्पताल में काम करती थीं। डॉक्टरी करते करते वह आईएएस बनना चाहती थी। इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और सही तैयारी से उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। 

वर्ष 2014 में अपनी दूसरी बार की परीक्षा में उन्होंने यूपीएसी में टॉप कर लिया। उनकी ऑल इंडिया रैंक 2 थी। रेनू राज ने आईएएस अधिकार श्रीराम वेंकटरमन से शादी की।