Movie prime

कहानी उस अफसर की जिनकों मिला दोस्तों से धोखा, फिर लगाया कोचिंग नोट्स का जुगाड़ ऐसा की बन गया IAS ऑफिसर!

 
Nirish Kumar, IAS

आईएएस निरीश राजपूत का सफर: अगर आपको यूपीएससी में सक्सेस (IAS Success Story) होना है तो आपका इरादा पक्का होना चाहिए क्योंकि यहां स्मार्ट तरीके से मेहनत करने वाले ही सफलता मिल सकती है। आज हम आपको एक ऐसे ही IAS की कहानी बता रहे हैं। जिन ने दो लोगों को धोखा भी दिया, लेकिन फिर भी उन्‍होंने सिविल सेवा परीक्षा में पास होने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्‍हें ये सफलता यूं ही नहीं मिली, इसके पीछे उन्‍होंने कई संघर्ष किए। उन्‍होंने ये भी साबित कर दिया कि गरीबी में आपकी सफलता में बाधक नहीं बन रहे हैं। आइए जानते हैं उन्‍होंने कैसे UPSC परीक्षा के लिए तैयारी की।

फीस जमा करने के लिए किया ये काम

आज हम आपको मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गरीब नौजवान की कहानी के बारे में बता रहे हैं, जिसके पिता दर्ज का काम करते थे। वे बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे कि नौजवान नौकरी करने में भी दिक्कत दिखाई देता था। वेअरशिप प्रदाता अपना लाइसेंस का अख्तियार करते थे। वे पढ़ाई में इतने माहिर थे कि उन्होंने B.Sc और M.Sc, दोनों में टॉप किया था। ऐसे कठिन हालात में उन्‍होंने सबसे पहले परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने के बारे में न सिर्फ सोचा बल्कि सफल होकर ऑफिसर बन गए।

xfgh

दोस्त निकले धोखेबाज! 

निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, वे वहां मुश्किलों का सामना कर रहे थे। इसके अलावा उनके खास दोस्‍त ने और ज्‍यादा तनाव दे दिया। दरअसल, उनके दोस्‍त ने यूपीएससी परीक्षा के लिए कोचिंग संस्थान खोला था। जहां सिविल सेवा की तैयारी करने वाले बच्चे पढ़ते थे, लेकिन कुछ साल बाद जब संस्थान अच्छी तरह से चलने लगा तो उनके दोस्तों ने वहां से निकाल दिया।

फिर दूसरे दोस्त ने सपोर्ट किया

इस धोखे के बाद वे दिल्ली चले गए और उन्होंने यहां यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर एक दोस्त से मदद मांगी। दरअसल, उनके पास कोचिंग ज्वाइन करने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्नीसवीं ने दोस्‍त से नामांकन ऋण के लिए और अध्‍ययन कर 370वीं रैंक हासिल की।