Movie prime

IAS Sonal Goyal Success Story: कंपनी सचिव से बन गईं IAS, एक आर्टिकल ने बदल दी सोनल गोयल की ज़िंदगी

 
IAS Sonal Goyal Success Story: कंपनी सचिव से बन गईं IAS, एक आर्टिकल ने बदल दी सोनल गोयल की ज़िंदगी

Success Story, IAS Sonal Goel: कंपनी सेक्रेटरी से आईएएस बनीं सोनल गोयल की लाइफ स्टोरी काफी रोचक है (IAS Sonal Goel Success Story). पानीपत की सोनल गोयल की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. IAS सोनल गोयल इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर काफी लोकप्रिय हैं.

हालांकि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे सिर्फ यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को ज़िंदगी का आधार बनाकर चलें. सोनल ने 2007 की सिविल सर्विस परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की थी (IAS Sonal Goel Rank).

नई दिल्ली (Success Story, IAS Sonal Goel). ज्यादातर IAS ऑफिसर्स (IAS Officer) की कहानी काफी रोचक होती है. इनकी मेहनत से लेकर 10वीं की मार्कशीट और सोशल मीडिया प्रेजेंस तक सुर्खियों में छाई रहती है. Success Story सीरीज़ (IAS Sonal Goel Success Story) में आज पढ़िए आईएएस सोनल गोयल की खास कहानी.

IAS Sonal Goel: सोनल गोयल ने दिल्ली से पढ़ाई की थी

आईएएस सोनल गोयल ने साल 2008 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. वे देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस ऑफिसर्स में से एक हैं. उनकी सक्सेस स्टोरी वाकई काफी दिलचस्प है (IAS Sonal Goel Success Story). उसे जानकर आप न सिर्फ प्रेरित हो सकते हैं, बल्कि उनके जज्बे की तारीफ करते हुए भी नहीं थकेंगे.

कंपनी सचिव के तौर पर हुई करियर की शुरुआत

आईएएस सोनल गोयल (IAS Sonal Goel) का जन्म बेशक हरियाणा के पानीपत में हुआ था लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है. 12वीं के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था. सीएस की पढ़ाई के दौरान उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला किया था. सोनल गोयल ने बतौर कंपनी सचिव एक फर्म में नौकरी भी की थी.