Movie prime

HSSC: हरियाणा में TGT टीचर के 7471 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

 
HSSC: हरियाणा में TGT टीचर के 7471 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

हरियाणा में सरकारी टीचर के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से TGT टीचर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 7471 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां अलग-अलग विषयों के लिए होंगी. HSSC की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाना होगा.

टीजीटी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है. इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 05 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं.

HSSC TGT Vacancy ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाना होगा.

वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद Apply for the post of TGT (ROH & Mewat Cadre) के लिंक पर जाना होगा.

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

HSSC TGT Notification 2022 देखने के लिए यहां क्लिक करें.

इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी. आवेदन करने के लिए फीस के तौर पर 150 रुपये जमा करने होंगे. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. इसमें सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी. इसमें बेसिक पे 34,800 रुपये है, वहीं ग्रेड पे 4,600 रुपये तय की गई है.

TGT Teacher Job: वैकेंसी डिटेल्स

टीजीटी अंग्रेजी- 1751 पद

टीजीटी गृह विज्ञान- 73 पद

टीजीटी संगीत- 10 पद

टीजीटी कला- 1443 पद

टीजीटी शारीरिक शिक्षा- 821 पद

टीजीटी संस्कृत- 714 पद

टीजीटी विज्ञान- 1297 पद

टीजीटी उर्दू- 21 पद

मेवात जिले में वैकेंसी

टीजीटी हिंदी- 106 पद

टीजीटी गृह विज्ञान- 6 पद

टीजीटी संगीत- 1 पद

टीजीटी शारीरिक शिक्षा- 246 पद

टीजीटी कला- 260 पद

टीजीटी संस्कृत- 212 पद

टीजीटी विज्ञान- 234 पद

टीजीटी उर्दू- 100 पद

टीजीटी गणित- 93 पद

टीजीटी सामाजिक विज्ञान- 831 पद

TGT Teacher Eligibility: योग्यता और आयु

हरियाणा एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन अनुसार टीजीटी टीचर वैकेंसी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसमें कुछ विषयों के लिए HTET या STET पास ही आवेदन कर सकते है. वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक और 42 साल से कम होनी चाहिए. इसमें उम्र की गणना 26 अक्टूबर 2022 के आधार पर की जाएगी.

Google Translate

There is a great opportunity for the youth who are looking for a job as a government teacher in Haryana. Haryana Staff Selection Commission has issued notification for recruitment to the post of TGT Teacher. According to the released notification, a total of 7471 posts will be recruited. These vacancies will be for different subjects. Online applications will be taken for this vacancy released by HSSC. To apply in this, candidates have to visit the official website of HSSC - hssc.gov.in.

The application process for this vacancy released for recruitment to the posts of TGT Teacher has not started at present. The application process for this vacancy will start from 05 October 2022. Candidates will be given time till 28 October 2022 to apply. After starting the application for this vacancy, you can apply by the steps given below.

How to apply for HSSC TGT Vacancy

To apply online, candidates have to first visit the official website- hssc.gov.in.

On the home page of the website, click on the link of Latest Updates.

After this, you have to go to the link of Apply for the post of TGT (ROH & Mewat Cadre).

After starting the application process, click on the option of Apply Online.

Complete the registration process by filling the details asked on the next page.

After registration you can fill the application form.

Click here to view HSSC TGT Notification 2022.

The application process in this vacancy will be considered complete only after depositing the application fee. To apply, Rs 150 will have to be deposited as fee. Fee can be paid in online mode. The selected candidates will be given salary under the Sixth Pay Commission. In this, the basic pay is Rs 34,800, while the grade pay has been fixed at Rs 4,600.

TGT Teacher Job: Vacancy Details

TGT English - 1751 Posts

TGT Home Science - 73 Posts

TGT Music - 10 Posts

TGT Arts - 1443 Posts

TGT Physical Education – 821 Posts

TGT Sanskrit - 714 Posts

TGT Science – 1297 Posts

TGT Urdu - 21 Posts

Vacancies in Mewat District

TGT Hindi - 106 Posts

TGT Home Science - 6 Posts

TGT Music - 1 Post

TGT Physical Education - 246 Posts

TGT Arts - 260 Posts

TGT Sanskrit - 212 Posts

TGT Science - 234 Posts

TGT Urdu - 100 Posts

TGT Mathematics - 93 Posts

TGT Social Science – 831 Posts

TGT Teacher Eligibility: Qualification & Age

According to the notification released by Haryana SSC, candidates applying for the posts of TGT Teacher Vacancy must have a graduate in the relevant subject from a recognized university. In this, only HTET or STET pass can apply for some subjects. At the same time, the age of the candidates applying should be more than 18 years and less than 42 years. In this, the age will be calculated on the basis of 26 October 2022.