Movie prime

किसानों के लिए Good News! कल्टीवेटर, थ्रेसर, हैरो और सीड ड्रिल पर 80% तक सब्सिडी, यहां करें आवेदन

बिहार सरकार किसानों को खेती की मशीनों पर बंपर सब्सिडी दे रही है. सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है. इच्छुक किसान 31 दिसंबर तक इन यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
 
 
Good News

Subsidy News: देश की तकरीबन 60 प्रतिशत जनसंख्या खेती-किसानी पर निर्भर है. इनमें से ज्यादातर किसान लघू और सीमांत वर्ग की श्रेणी में आते हैं. इन किसानों के लिए कृषि यंत्रों को खरीद पाना आसान नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा इन किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जाते हैं. 

बिहार में किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

खरीफ फसलों की कटाई चल रही है. कुछ ही दिनों में रबी फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी. इस बीच बिहार सरकार ने किसानों को एक तोहफा दिया है. नीतीश सरकार किसानों को कल्टीवेटर, थ्रेसर, हैरो और सीड ड्रिल जैसी मशीनों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. किसान 31 दिसंबर तक इन यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

केंद्र सरकार के इस ऐप का भी ले सकते हैं मदद 

बता दें कि कुछ सालों पहले केंद्र सरकार ने FARMS- Farm Machinery Solutions App लॉन्च किया था. इस ऐप में किसान किस खेती की मशीनों पर किसान कितनी सब्सिडी मिल रही है ये पता लगा सकते हैं. इसके अलावा उस यंत्र का रजिस्ट्रेशन कर नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर पर विजिट कर अनुदानित कीमत पर उसे खरीद सकते हैं. इसके अलावा किराए पर भी यहां से कृषि यंत्र ले सकते हैं.

किसने तैयार किया ये ऐप

इस ऐप को भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है. किसान भाई इस ऐप के माध्यम ट्रैक्टर, टिलर, रोटावेटर जैसे तमाम मशीनरी खरीद सकते हैं सकते हैं. सबसे पहले किसानो को इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, फिर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

फार्म मशीनरी बैंकों की मदद ले सकते हैं किसान

किसान सब्सिडी यंत्र खरीद सकें, इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों में CHC सेंटर की सहायता से फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की है. इन बैंकों की मदद से भी किसान भाई सस्ते और अनुदानित दामों पर कृषि यंत्र ले सकते हैं.