पेंशनर्स के खाते में जल्द ट्रांसफर होगा पैसा, फटाफट चेक करें जानकारी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के 90 हजार पेंशनरों के लिए राहत की जानकारी मिलने जा रही है। यूपी शासन ने पोर्टल से आधार लिंक करवाने की तारीख आगे बढ़ाने को इरादा किया है। अब पेंशनर्स 31 जुलाई तक पोर्टल से आधार कार्ड के अलावा मोबाइल नंबर लिंक (mobile number link) करवाना अहम माना जा रहा है। पहले यह तिथि 30 जून पर पहुंच गई थी। हालांकि जिन पेंशनरों ने अभी तक ये जानकारी अपडेट नहीं करने जा रहे हैं, उन्हें जुलाई में 3 महीने की पेंशन लाभ नहीं मिलने जा रहा है।
यूपी शासन ने वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांगजन पेंशन लाभार्थियों को एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल (sspy-up.gov.in ) से अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य करना अहम माना जा रहा है।
इसकी लास्ट डेट 30 जून रखी जा चुकी है। लेकिन बावजूद इसके अबतक 50% से भी कम पेंशनरों ने यह जानकारी अपडेट करना शुरु कर दिया है,ऐसे में अब जुलाई में जारी होने वाली 3 महीने पेंशन अभी नहीं मिलने जा रही है, लेकिन जब पोर्टल से आधार व मोबाइल नंबर लिंक हो जाता है वैसे ही पेंशन जारी होना शुरु हो जाती है। वही जून तक जिन लोगों ने प्रक्रिया पूरी करा ली है उन्हें पेंशन जारी करने को लेकर जानकारी साझा कर दी जाएगी।
पेंशनर्स अब 31 जुलाई तक इसे लिंक करवाने जा रहे हैं। समाज कल्याण निदेशक (social welfare director) ने विभागीय अफसरों के साथ बैठक में इस काम में तेजी लाने के निर्देश देने का कार्य किया है।
वही अधिकारियों को यह भी कहा कि अभियान के तहत इस कार्य को पूरा कराया जाना अहम माना जा रहा है। कार्यालय में अलग से काउंटर स्थापित करना भी अहम होता है।
किसी को परेशानी हो तो कार्यालय दिवस (office day) के दिन आकर इस कार्य को पूरा करने के बाद फायदा ले सकते हैं। पंचायत स्तर पर तैनात अधिकारियों को इस कार्य से जोड़ा जाना अहम माना जा रहा है। पोर्टल से आधार हर हाल में लिंक कराएं, जब तक यह कार्य पूरा नहीं होगा पेंशन नहीं जारी किया जा रहा है।