बैंक खाते में नहीं हैं पैसे? फिर भी निकाल सकते हैं 10 हजार, फटाफट खुलवाएं ये अकाउंट
PM Jan dhan Account: अगर आपके खाते में पैसे नहीं भी हैं फिर भी अगर आप जनधन खाता खुलवाते हैं तो ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. जानिए विस्तार से. PM Jan dhan Account: Even if you do not have money in your account, even if you open a Jan Dhan account, then you can withdraw up to an additional Rs 10,000 from your account through overdraft. Know in detail.
PM Jan Dhan Yojana: अगर आपने पीएम जनधन खाता नहीं खुलवाया है तो तुरंत खुलवा लें. प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खातों (Bank Account) की संख्या अब 42 करोड़ के पार हो गई है. इसके तहत खोले गए खातों में खाताधारकों को कई सुविधाएं मिलती हैं.
इस खाते के अंतर्गत अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है तब भी आप 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. इसके अलावा, रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की सुविधा दी जाती है, जिससे आप खाते से पैसे निकलवा सकता है और खरीददारी भी कर सकते हैं.
2014 में शुरू हुई थी योजना
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इसी साल 28 अगस्त को इस योजना को शुरू किया गया था. सरकार ने 2018 में अधिक सुविधाओं व लाभों के साथ इस योजना का दूसरा संस्करण शुरू किया.
कम हुई जीरो अकाउंट्स की संख्या
मंत्रालय के अनुसार 2015 के बाद से लगातार जीरो बैलेंस वाले खातों की संख्या में कमी आई है. मार्च 2015 में 58% खाते ऐसे थे, जिनमें बैलेंस नहीं था जो अब 7% के करीब आ गया है. यानी अब लोग इसमें पैसे भी जमा कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में.
मिलती हैं कई सुविधाएं
- जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है.
- इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है.
- आपको इस पर आपको 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है.
- इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है.
- इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है
Many facilities available
- Under the Jan Dhan Yojana, the account of a child below the age of 10 years can also be opened.
- On opening an account under this scheme, you get Rupay ATM card, accident insurance cover of Rs 2 lakh, life cover of Rs 30 thousand and interest on the deposit amount.
- You also get the facility of overdraft of 10 thousand on this.
- This account can be opened in any bank.
- In this you do not have to maintain minimum balance
जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
जनधन खाता खुलवाने के लिए भी आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत नो योर कस्टमर (KYC) की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं. अगर आपके पास दस्तावेज नहीं हैं, तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है. जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है. कोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स यह खाता खुलवा सकता है.