Movie prime

12 साल के हरियाणे के छोरे ने YouTube से सीख कर बना डाले 3 लर्निंग ऐप, गिनीज बुक भी हुआ मुरीद

 
12 साल के हरियाणे के छोरे ने YouTube से सीख कर बना डाले 3 लर्निंग ऐप, गिनीज बुक भी हुआ मुरीद

हरियाणा के एक 12 साल के लड़के ने सिर्फ यूट्युब पर सीखकर अपने दम पर खेल-खेल में 3 लर्निंग ऐप बना डाले। इस लड़के ने अनजाने में ही गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे कम उम्र के ऐप डेवलपर के रुप में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

हरियाणा के झज्जर स्थिति जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले कार्तिक जाखड़ ने बताया कि उसके किसान पिता अजित सिंह ने उसको कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 10,000 का फोन खरीद के दिया था लेकिन जल्द ही उसके फोन में समस्या आने लगी।

कार्तिक जाखड़ ने आगे बताया कि इस मोबाइल फोन में तमाम समस्याएं थी जिसकी वजह से यह कोडिंग प्रक्रिया के दौरान यह बीच-बीच में हैंग हो जाता था। यूट्युब की सहायता से मैने अपने फोन को ठीक कर लिया और फोन के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रखी। इस बीच मैने 3 लर्निंग ऐप बना लिए। जिनमें से पहला सामान्य ज्ञान से संबंधित था और इसका नाम लुसेंट जीके हिंदी है।

सेकेंड ऐप का राम कार्तिक लर्निंग सेंटर है। इसके जरिए कोडिंग और ग्रॉफिक डिजाइनिंग सीखी जा सकती है। जबकि तीसरे ऐप का नाम श्रीराम कार्तिक डिजिटल एजुकेशन है। इन तीनों ऐप के जरिए 45,000 से ज्यादा स्टूडेंट को फ्री में ट्रेनिंग मिल रही है।

बातचीत में कार्तिक जाखड़ ने कहा कि मुझे पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान से प्रेरणा मिली है, मैं देश की सेवा करना चाहता हूं। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक कार्तिक जाखड़ को इंटरेंस एग्जाम पास करने के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बीएसई कंप्यूटर साइंस का एक साल का कोर्स करने के लिए स्कॉलरशिप मिली है और वह अपनी यह पढ़ाई ऑनलाइन कर रहा है।