स्टेज पर सपना संग बदतमीजी कर रहा शख्स, हरियाणा की छोरी ने सबके सामने सिखा दिया सबक
Sapna Choudhary Show: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को किसी परिचय की जरुरत नहीं है. उनके नए तो नए बल्कि पुराने वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. अब सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है, जिसमें लाल सूट में सपना स्टेज पर ठुमके लगाती दिख रही हैं. Sapna Choudhary Show: Sapna Choudhary does not need any introduction. His new as well as old videos also keep going viral on the internet. Now a video of Sapna is spreading on social media, in which Sapna is seen dancing on the stage in a red suit.
हरियाणवा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज देश-विदेश में मशहूर हैं. करोड़ों लोग सपना चौधरी के ठुमकों पर दिल हार जाते हैं. सपना का हर अंदाज फैंस के दिलों में घर कर जाता है. अपने डांस के जरिए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने खूब नाम और दौलत कमाई है. हालांकि, यहां तक का सफर सपना (Sapna Choudhary) के लिए आसान नहीं था. सपना चौधरी ने परिवार की खातिर स्टेज शो करने शुरू किए.
आसान नहीं था सपना का सफर
शुरुआत में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को स्टेज शोज के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लोगों के तानों के साथ-साथ कई बार उन्होंने लोगों की बदसलूकी भी झेली है. अब सपना का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो लाल सूट पहने स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. हालांकि, परफॉर्मेंस के बीच में स्टेज पर एक मनचला लड़का सपना के साथ कुछ ऐसी हरकत कर देता है कि सपना चौधरी भी अनकंफरटेबल हो जाती हैं. आप भी देखें सपना का ये पुराना वीडियो
सपना के गुस्से से डर गया शख्स
भले ही स्टेज पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) असहज महसूस कर रही थीं लेकिन उन्होंने दिमाग से काम लिया और लड़के को गुस्से से देखा. इसके बाद उस शख्स ने डांसर से दूर रहना ही ठीक समझा. वैसे सपना के साथ इस तरह के इंसीडेंट कई बार हो चुके हैं. सपना चौधरी कई बार इंटरव्यू में इसपर बात भी कर चुकी हैं. इतना ही नहीं एक बार तो लोगों की ऐसी हरकतों से परेशान होकर उन्होंने डांस न करने का भी फैसला किया. हालांकि, सपना ने बड़ी हिम्मत से काम लिया और हार नहीं मानी.