Movie prime

अंजलि अरोड़ा ने MMS को लेकर किया बड़ा खुलासा, खबर पढ़ हिल जाएगा दिमाग

Anjali Arora MMS Viral: अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम गाने पर डांस करके फेमस हुई है, Anjali Arora MMS Viral: Anjali Arora rose to fame by dancing to the song 'Kachcha Badam'
 
 
Anjali Arora MMS

Anjali Arora MMS : अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम गाने पर डांस करके फेमस हुई है। इसके अलावा वह लॉकअप सीजन वन में भी नजर आई थी। वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। उन्हें डांसिंग स्किल्स के लिए ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और वह लगातार रील बनाती रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 21 लाख फॉलोअर्स है। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती है।

कुछ महीने पहले एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा का एक MMS वायरल होने की खबर सामने आ रही थी. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा का है। अब हाल ही में इस पर अंजली ने रिएक्ट किया है। अपने रिएक्शन में उन्होंने कहा- इस तरह के वीडियो वायरल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने कहा "ठीक है आप किसी को बदनाम करना चाहते हो, लेकिन क्या इस तरह से? कहते हैं ना जब किसी की बराबरी ना कर पाएं तो उसको बदनाम करना शुरू कर दो, तो बस यही हो रहा है। मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या करना चाहते हैं। मेरा नाम और फोटो लगाकर कह रहे हैं कि ये अंजली है, मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं।

मैं आज जिस मुकाम पर हूं, उन्होंने ही तो मुझे यहां पहुंचाया है। उनकी भी फैमिली है, लेकिन वह लोग यह नहीं सोचते है कि मेरी भी फैमिली है जो सारे वीडियो देखती है। मैं ये सब जब देखती हूं तो मुझे ऐसा फील होता है कि यह लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। इसे इतना क्यों फैला रहे हैं, जिसमें मैं हूं ही नहीं, सिर्फ व्यूज पाने के लिए?"

अंजली ने बात करते हुए आगे बताया, "मेरे और परिवार के लिए पिछले कुछ हफ्ते मुश्किल भरे थे। मेरा छोटा भाई भी है जो ये सब देखता है। लोगों को सोचना चाहिए कि इस तरह की चीजें फैलाने से फैमिली पर क्या असर पड़ेगा। अंजली ने साथ ही खुलासा किया कि रिएलिटी शो 'लॉकअप' के दौरान भी ये सब हुआ था। हालांकि उनके परिवार ने कभी भी इन बातों को लेकर मुझसे सवाल नहीं किए।"