लग्जरी कार चलाने वालों के भी दिलों को जीत लिया BYD Atto 3 ने, इस गाड़ी में हैं कई प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत
BYD Atto 3 Bookings: वाहन निर्माता कंपनी BYD की कुछ समय पहले भारतीय बाजार में लॉन्च हुई इस कार को अब तक 40 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग्स लग्जरी कार मालिकों द्वारा मिली है. याद दिला दें कि BYD Atto 3 की भारत में बिक्री नवंबर से शुरू हुई है और इस कार को लॉन्च के केवल एक ही महीने में 1500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई थी.
ये आंकड़ा साफ बता रहा है कि ग्राहकों को ये कार खूब पसंद आ रही है. एचटी ऑटो से बातचीत के दौरान कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Sanjay Gopalakrishnan ने इस बात की जानकारी दी है.
BYD Atto 3 Price in India: इस प्रीमियम कार की कीमत इंडियन मार्केट में 33 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो इस कार की तुलना में Hyundai Kona Electric और MG ZS EV जैसे मॉडल काफी कम दम में उपलब्ध हैं.
BYD Atto 3 Features: इस कार में कई कॉम्प्रीहेंसिव फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और एक पावरफुल PMS मोटर दी गई है जो 201bhp की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इस कार में 60.48 kWh की बैटरी है जो फुल चार्ज पर 521 किलोमीटर की रेंज (ARAI सर्टिफाइड) देती है जो अन्य गाड़ियों की तुलना में ज्यादा है.
डिलीवरी: गाड़ी की डिलीवरी को लेकर कंपनी का कहना है कि जनवरी 2023 के मध्य यानी मिड जनवरी के करीब से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी गोपालकृष्णन ने खुलासा किया कि डिलीवरी अगले महीने Auto Expo 2023 के आसपास शुरू होगी.