बजाज की न्यू बॉक्सर बाइक 150CC इंजन के साथ मचा रही है धमाल, दाम देखकर लपक पड़ोगे
Bajaj New Boxer-150 Relaunch. देश में कारों के मुकाबले लोगों का बाइक से चलना हमेशा से ही खास साधन रहा है। इसके पीछे की वजह बाइक से चलने में कम खर्च आता है, जिससे ग्राहकों के मांग को देखते कंपनियों ने ही एक से बढ़कर एक ऐसी बाइकों को लंच किया है। लोगों के बड़े काम की साबित हो रही है। हालांकि ऐसे कई बाइकें है जो लोगो के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गई। लेकिन पॉपुलर नहीं हो पाए। जिसके वजह से इनका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।
मार्केट में आने वाली एक और दमजार बजाज बाइक जो रीलांच होने जा रही है। जी हां बजाज की नामी बाइक रही ‘बॉक्सर’ एक बार फिर देखने को मिल सकती है। 100सीसी बॉक्सर की अपार सफलता के बाद कंपनी ने पहले भी 150सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी। उस समय 150सीसी सेगमेंट में यह सबसे सस्ती बाइक थी। हालांकि कंपनी खास रिस्पांस ने मिलने पर कंपनी को इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा।
कुछ ऐसी होगी Bajaj New Boxer-150 Bajaj New Boxer-150
Bajaj New Boxer-150 में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखे गए हैं। लुक को काफी हद तक पुरानी बॉक्सर बाइक जैसा रखा गया है। लंबे सफर में कंफर्ट देने के लिए चौड़े टायरों का प्रयोग किया गया है।
Bajaj New Boxer-150 में ऐसे होगा इंजन
नई ऐडवेंचर बॉक्सर के पावर की बात करें तो इसमें 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 12बीएचपी का पावर और 12.26एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही ‘सुपरहिट’ है। जिससे भारतीय ग्राहकों को इस बाइक का बेस्रबी से इंतजार है।
कब लॉन्च होगी Bajaj New Boxer-150
नए अवतार में Bajaj New Boxer-150 अब भारतीय बाजार में यह बाइक दस्तक देने जा रही है और माना जा रहा है कि यह हीरो की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी। Bajaj New Boxer-150 कीक लॉन्च को लेकर तारीख तय नहीं की गई है। हाल में ऐसी कई इमेज सामने आईं हैं, जो इस तरफ इशारा करती है कि Bajaj New Boxer-150 को कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।