Movie prime

Cars With Best Boot Space: 10 लाख रुपये से कम की इन कारों में मिलता है ज्यादा बूट स्पेस, कभी नहीं होगी सामान रखने में परेशानी!

 
Cars With Best Boot Space

Big Boot Space Cars: कारों में अच्छा बूट स्पेस होना कितना जरूरी है, इसका अंदाजा तब लगता है जब आप ज्यादा सामान के साथ सफर करने की प्लानिंग कर रहे हों. अगर आपकी कार में बूट स्पेस कम है तो आपको ऐसे समय पर बहुत परेशानी हो सकती है. इसलिए, अगर आप कोई नई कार प्लान करना चाहते हैं तो आज हम आपको 10 लाख रुपये से कम की कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका बूट स्पेस काफी ज्यादा है.

Maruti WagonR

Maruti WagonR में 341-लीटर का बूटस्पेस मिलता है. इसके टॉल बॉय डिजाइन के कारण भी इसके बूट में ज्यादा सामान रखने में मदद मिल जाती है. इसमें दो इंजन विकल्प- 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल मिलते हैं. यह मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. इसमें CNG किट का ऑप्शन भी मिलता है.

Maruti Baleno

Maruti Baleno में 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है. इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स, जैसे- 360-डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले आदि मिलते हैं. इंजन की बात करें तो इसमें डुअल जेट डुअल VVT 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. अब इसमें भी सीएनजी किट का ऑप्शन मिलने लगा है.

Honda Amaze

Honda Amaze सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक है. इसमें 420 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. यह पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन ऑप्शन में भी आती है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा इसके डीजल इंजन वेरिएंट को अगले साल बंद कर सकती है.

Kia Sonet

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ की ओर से सोनेट ऑफर की जा रही है. यह 392 लीटर बूटस्पेस के साथ आती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Renault Kiger

रेनो काइगर एक अंडररेटेड कार जरूर है लेकिन इसमें 400 लीटर से ज्यादा का बूटस्पेस मिलता है. इसका बूटस्पेस 405 लीटर का है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे जैसे फीचर आते हैं.