Movie prime

Chanakya Niti: मर्दों की 3 आदतें महिलाओं की बन जाती हैं कमजोरियां , जाने आदतें

Chanakya Niti : चाणक्य नीति में जीवन से जुड़ी हुई ऐसीं कई सारी ऐसी बातें जिनको अपनाने से आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे , इसके साथ ही इसमें ये भी बताया गया है की महिलाओं को पुरुषों की कौनसी बातें बहुत पसंद आती हैं... जिनके कारण वे उनकी ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाती हैं.

 
Chanakya Niti, good men qualities, good husband qualities, best life partner qualities, women like men 3 qualities, relationship niti, husband wife niti, How Men Attract Women, Motivational Quotes, Jeevan Mantra, Chanakya Niti For Success In Life, success niti, चाणक्य नीति, श्रेष्ठ पुरुष के गुण, अच्छे पुरुष की खूबियां, अच्छे जीवनसाथी की ऐसे करें पहचान, अच्छे पति के गुण, पति-पत्नी नीति, सफलता का मूल मंत्र, मोटिवेशन कोट्स, what attracts a man to a woman first, what attracts a woman to a man physically, top 10 things that attract a woman to a man, what makes a man sexually attractive, how to attract women, what attracts a woman to a man emotionally, what makes a man physically attractive to a woman

चाणक्य नीति: चाणक्य नीति में जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें शामिल हैं जो आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाएगी, साथ ही महिलाओं को पुरुषों के बारे में क्या पसंद है...

Chanakya Niti : चाणक्य नीति में जीवन से जुड़ी हुई ऐसीं कई सारी ऐसी बातें जिनको अपनाने से आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे , इसके साथ ही इसमें ये भी बताया गया है की महिलाओं को पुरुषों की कौनसी बातें बहुत पसंद आती हैं... जिनके कारण वे उनकी ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाती हैं.

चाणक्य नीति में जीवन से जुड़ी हुई ऐसीं कई सारी ऐसी बातें जिनको अपनाने से आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे , इसके साथ ही इसमें ये भी बताया गया है की महिलाओं को पुरुषों की कौनसी बातें बहुत पसंद आती हैं... जिनके कारण वे उनकी ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाती हैं.

Chanakya Niti : पुरुषों की वो खूबियां जो स्त्री को करती है आकर्षित

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में बताया है कि पुरुषों की कुछ खूबियां कब स्त्रियों को आकर्षित कर देती हैं, पुरुषों को खुद भी पता नहीं चलता. नीति शास्त्र में बताया गया है कि पुरुषों की कुछ आदतें स्त्री की कमजोरी साबित होती हैं. 

'यथा चतुर्भिः कनकं परीक्ष्यते, निघर्षणच्छेदनतापताडनैः 
तथा चतुर्भिः पुरुषः परीक्ष्यते, श्रुतेन शीलेन गुणेन कर्मणा.' 

इस स्शोक में  आचार्य चाणक्य ने पुरुषों की आदतों का जिक्र किया है, जो महिलाओं की नजर में पुरुष को हीरो बना देती है.

ईमानदारी

विश्वास ही किसी रिश्ते की बुनियाद होता है. माना जाता है कि पुरुष कम ईमानदार होते हैं. वहीं अगर किसी पुरुष में ये खूबी है कि वो ईमानदार है तो ऐसी पुरुष या पति किसी भी स्त्री को आकर्षित करती है और जिंदगी भर अपने पार्टनर के केंद्र में होता है.

अच्छा व्यवहार

चाणक्य नीति के मुताबिक पुरुषों का व्यवहार दूसरों को लेकर कैसा है ये भी महिलाएं नोटिस करती हैं. अगर पुरुष दूसरों से अच्छा व्यवहार करता है खासतौर पर दूसरी स्त्री या फिर गरीबों से तो उसे अच्छे दिल का माना जाता है. ये तरीका एक स्त्री की कमजोरी बन जाता है. 

बेहतर श्रोता

हर स्त्री अपनी बात किसी से करना चाहती है ऐसे में अगर पुरुष सुनने वाला हो तो सोने पर सुहागा. ऐसा पुरुष जो स्त्री की बात को गंभीरता से सुने और समझें वो स्त्री को सबसे ज्यादा आकर्षक लगता है. हर महिला को अपने जीवनसाथी से उम्मीद रहती है कि वो उसकी बातों को सुने और ध्यान दें. इसके उलट अगर पुरुष सिर्फ खुद की बात करता है तो वो कभी स्त्री को आकर्षक नहीं लग सकता.

आत्मसम्मान का रखें ख्याल

पुरुष अगर खुद के साथ साथ स्त्री के सम्मान का ध्यान रखें तो ये एक और अच्छी खूबी होगी जो स्त्री को आकर्षित करेगी. ऐसे पुरुष किसी दूसरे के आत्मसम्मान को भी ठेस नहीं पहुंचाते और ना ही खुद के आत्मसम्मान की हानि होने देते है. ऐसे पुरुष को स्त्री खुद ही दिल दे बैठती है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Haryana  Kranti इसकी पुष्टि नहीं करता है.)