क्या नागा साधु पुरुषों की तरह महिला नागा साधु रहती हैं बिना कपड़ों के? जानिए कितनी कठिन करनी पड़ती है तपस्या
Mahila Naga Sadhu Life: तन पर धुनी की राख, माथे पर तिलक और चेहरे पर तेज की अग्नि, नागा साधुओं (Naga Sadhu) का ये रूप और उनकी दुनिया बेहद रहस्यमयी है. नागा साधु (Naga Sadhu) आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित विभिन्न अखाड़ों में से ऐसे साधु होते हैं जो हमेशा निवस्त्र रहते हैं. चाहे कितनी भी गर्मी हो या सर्दी ये बिना कपड़ों के ही अपनी जिंदगी जीते हैं. कई बार आपने पुरुष नागा साधुओं (Naga Sadhu) को देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों की तरह ही महिला नागा साधु (Mahila Naga Sadhu) भी होती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या महिला नागा साधु (Mahila Naga Sadhu) (Mahila Naga Sadhu) भी पुरुषों की तरह निर्वस्त्र रहती हैं?
भारत देश को साधु संतों का देश कहा जाता है, यहां पर कई तरह के अखाड़े और साधु संत हैं. इन्हीं में से नागा साधु भी होते हैं. ये साधु जंगलों और बेहद एकांत जगहों पर अपना जीवन व्यतीत करते हैं. बहुत ही कम ऐसे अवसर होते हैं जब नागा साधु को हम देख पाते हैं. ये साधु निर्वस्त्र रहते हैं. इन साधुओं को अक्सर कुंभ मेले या फिर किसी बड़े धार्मिक स्नान के दौरान ही देखा जा सकता है. महिला नागा साधु (Mahila Naga Sadhu) भी इसी दौरान देखी जा सकती है.
क्या निर्वस्त्र रहती हैं महिला नागा साधु (Mahila Naga Sadhu)?
नागा साधुओं की तरह महिला नागा साधु (Mahila Naga Sadhu) भी बेहद कठिन जीवन व्यतीत करती हैं. लेकिन ये पुरुषों की तरह निर्वस्त्र नहीं रहती हैं. महिला नागा साधु (Mahila Naga Sadhu) अपने तन पर सामान्यत एक गेरुआं वस्त्र धारण करती हैं. महिला नागा साधु (Mahila Naga Sadhu) सिर्फ एक ही वस्त्र पहन सकती हैं और ये वस्त्र सिला हुआ नहीं होता है. ये इस वस्त्र को गंती कहा जाता है. इसके साथ ही वो हमेशा माथे पर तिलक धारण करती हैं.