Movie prime

धूल चटाई ऑल्टो-वैगनआर, इस कार ने बनाई सबके दिल में जगह, 2022 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

 
Best Selling Cars in December

Best Selling Cars in December: Alto-WagonR को चटाई धूल, इस कार ने बनायीं सबके दिल में जगह, 2022 की बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार दिसंबर में हुई कार बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में सात गाड़ियां सिर्फ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हैं. मारुति सुजुकी ने बीते महीने 1,12,010 कारों की बिक्री की है. वहीं दूसरे पायदान पर टाटा मोटर्स और तीसरे पर हुंडई रही है. इन्होंने दिसंबर 2022 में क्रमश: 40,045 यूनिट्स और 38,831 यूनिट्स बेची हैं. वहीं बात बेस्ट सेलिंग कारों की करें तो इसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टॉप 5 में से 4 गाड़ियां मारुति की और सिर्फ एक गाड़ी टाटा की रही है. यहां देखें दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट:

बलेनो बनी 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

maxresdefault 30

दिसंबर 2022 में एक बार फिर मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 16,932 यूनिट्स बिकी हैं. दिसंबर 2021 के मुकाबले यह 17.11 फीसदी की बढ़त है. आपको यह भी बता दें कि नवंबर में भी Maruti Baleno देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. 

लिस्ट में दूसरे नम्बर पे रही Maruti Ertiga

maxresdefault 31

लिस्ट में दूसरे पायदान पर Maruti Ertiga और तीसरे पर Maruti Swift रही है. इस तरह मारुति अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर एमपीवी है. इसकी बीते महीने 12,273 यूनिट्स बिकीं, जबकि मारुति स्विफ्ट की 12,061 यूनिट्स बिक पाईं. 

टाटा नेक्सॉन ने भी 2022 में दिखाया अपना दम

maxresdefault 32

टाटा नेक्सॉन लिस्ट में चौथे पायदान पर रही है, जो दिसंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है. दिसंबर में इसकी 12,053 यूनिट्स बिकीं. जबकि देश की बेस्ट सेलिंग सेडान Maruti Dzire पांचवें नंबर पर है और इसकी 11,997 यूनिट्स बिकी हैं. 

यहाँ देखे सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट

Maruti Baleno –  16,932 यूनिट्स
Maruti Ertiga – 12,273 यूनिट्स
Maruti Swift – 12,061 यूनिट्स
Tata Nexon – 12,053 यूनिट्स
Maruti Dzire – 11,997 यूनिट्स
Maruti Brezza – 11,200 यूनिट्स
Tata Punch  – 10,586 यूनिट्स
Maruti Eeco – 10,581 यूनिट्स
Hyundai Creta – 10,205 यूनिट्स
Maruti WagonR – 10,181 यूनिट्स