Movie prime

हाइब्रिड इंजन, सनरूफ, EV मोड जैसी एक दो नहीं 10-10 खासियतों से लैस है, मारुति की ग्रैंड विटारा

 
Grand Vitara

Grand Vitara: 20 जुलाई को मारुति सुजुकी अपनी बहुप्रतिक्षित ग्रैंड विटारा कार को लॉन्च करने वाली है. ग्राहक लॉन्चिंग से पहले ही इस कार की ऑनलाइन या नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप शोरूम पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इस कार की बुकिंग सिर्फ 11 हजार रुपये में हो रही है. मारुति की ग्रैंड विटारा का सीधा मुकाबला हुंडई की क्रेटा से होगा.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रैंड विटारा के जरिए कंपनी अपनी एस-क्रॉस कार को रिप्लेस कर सकती है. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी अपनी इस कार के कई फीचर्स के बारे में बता चुकी है. आइए जानते हैं कि वो कौन कौन से फीचर्स हैं, जो इस ग्रैंड विटारा कार को दूसरी SUV कार से अलग बनाते हैं.

  1. मारुति अपनी नई ग्रैंड विटारा SUV कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लॉन्च कर रही है.
  2. 1.5लीटर 4-सिलेंडर इंजन के साथ कंपनी अपनी नई कार में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दे रही है.
  3. टेक्नोलॉजी की बात करें तो मारुति पेट्रोल इंजन के साथ ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दे रही है.
  4. मारुति सुजुकी विटारा को ग्लोबल स्पेसिफिकेशन AWD सिस्टम के साथ लॉन्च कर रही है.
  5. ग्राहकों को ग्रैंड विटारा में 4 ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे. ये चार मोड ऑटो, सैंड, स्नो और लॉक नाम से पहचाने जाएंगे.
  6. कंपनी पैनोरैमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑप्शन के साथ पेश कर रही है. इस फीचर वाली ये सुजुकी की पहली कार होगी.
  7. मारुति अपनी इस नई एसयूवी को ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च कर रही है. इसी पर S-Cross और ब्रेजा को लॉन्च किया गया था.
  8. इस एसयूवी को टोयोटा के कर्नाटक प्लांट में तैयार किया जाएगा. ये मेड इन इंडिया कार होगी, जिसका इंटरनेशनल मार्केट में एक्सपोर्ट होगा.
  9. विटारा के 1.5लीटर इंजन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव वर्जन 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है.