Fact Check: अमिताभ बच्चन भी बने दादा! 49 की उम्र में ऐश्वर्या बनीं मां, आराध्या को मिला क्यूट से भाई!!
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले बेताब रहते हैं। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)-ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अभी हाल ही में आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की इस बर्थडे पार्टी के दौरान 9 नवंबर को एक ग्रैंड पार्टी का अरेंजमेंट किया था।
इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी। वहीं, देखा जाये तो ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस को पैपराजी अपने कैमरे में कैद करने के लिए हमेशा उतावले रहते हैं। इस समय ऐश्वर्या राय लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं, उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर देखने और सुनने को मिल रही हैं। जिसे लेकर उनके फैंस चिंतित हुए जा रहे हैं।
बीते कुछ समय से ऐश्वर्या को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है कि बच्चन परिवार में एक बार फिर से नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंज उठी है। अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन एक बार फिर से दादा – दादी बन गए है। यह खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या ने अपनी गोद में बच्चे को पकड़ रखा हुआ है।
वहीं, दूसरी फोटो में ऐश्वर्या हॉस्पिटल के बेड पर लेती हुईं नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि ऐश्वर्या राय ने बच्चे को जन्म दिया है। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है चलिए आज हम यहां आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताते हैं।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से कई ब्रांड्स जैसे लॉरिअल और सोशल इवेंट्स के हिस्से बनी हुई हैं, फिलहाल अभी वह फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। शायद इसीलिए ही सोशल मीडिया पर उनके दूसरी प्रेगनेंसी की खबर चर्चे में है। इसके अलावा बेबी बंप के फोटो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे थे, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने किसी भी बेटे को जन्म नहीं दिया है और ना ही फिलहाल वो मां बनने वाली हैं।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, वह आराध्या के प्रेगनेंसी के दौरान का है, जो कि अब वायरल हो रहा है। फोटो के वायरल होने के बाद लोग खबर को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहे हैं, यह खबर पूरी तरह फेक है, ऐश्वर्या राय प्रेगनेंट नहीं है और ना ही बच्चन परिवार में दूसरे बच्चे की आने की किलकारी गूंजी हैं। ये सिर्फ एक अफवाह है, जो कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही है। इसलिए ऐसी खबरों पर आपको ध्यान देने की जरुरत नहीं है।