Movie prime

Kartik Aaryan: क्या सच में ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना को डेट कर रहे है कार्तिक आर्यन, एक्टर ने खुद बताया सच

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कहा, 'मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं एक सेलेब हूं और मेरी लाइफ की कई चीजें पब्लिक में आती रहेंगी. मेरी अगर किसी के साथ दोस्ती भी होगी, तब भी उसे लेबल रिलेशनशिप का ही दिया जाएगा. इस तरह की चीजें और बातें कई बार दो लोगों को परेशान कर देती हैं

 
Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. फैस उनकी अदाकारी को काफी पसंद करते हैं. कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनका नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. पिछले दिनों कार्तिक आर्यन का नाम ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कजिन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) संग जुड़ा था. वहीं अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Kartik Aaryan and Pashmina Roshan

Kartik Aaryan and Pashmina Roshan

पश्मीना रोशन संग अपने रिश्ते पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी  चुप्पी 

दरअसल, जूम संग बातचीत में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कहा, ‘मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं एक सेलेब हूं और मेरी लाइफ की कई चीजें पब्लिक में आती रहेंगी. मेरी अगर किसी के साथ दोस्ती भी होगी, तब भी उसे लेबल रिलेशनशिप का ही दिया जाएगा. इस तरह की चीजें और बातें कई बार दो लोगों को परेशान कर देती हैं और उनमें दिक्कतें भी आती हैं. हालांकि, मैंने अब अपनी स्किन को मोटा करना शुरू कर दिया है, जिससे मुझे ये सारी बातें न लगें. मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करूं.’

Kartik Aaryan

Kartik Aaryan

पॉजिटिव और निगेटिव साइड पर बोले एक्टर

सोशल मीडिया के पॉजिटिव और निगेटिव साइड पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कहा कि मुझे आज भी फर्क पड़ता है, जब मेरे बारे में सोशल मीडिया पर खराब बातें होती हैं. और सबसे ज्यादा असर तब पड़ता है जब मैंने कुछ वैसा किया नहीं होता है, फिर भी बातें बन रही होती हैं. जो एकदम बेसलेस बातें होती हैं. लेकिन मैं खुद को चीजों के प्रति ओके करते रहना सीख रहा हूं. मैं समझ रहा हूं कि फिल्म स्टार की लाइफ में प्राइवेसी होना बहुत मुश्किल की बात होती है.

Kartik Aaryan

Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रोहित धवन की फिल्म शहजादा में कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा कार्तिक (Kartik Aaryan) सत्यप्रेम की कथा में भी दिखाई देंगे. वही इन दिनों कार्तिक आर्यन फिल्म फ्रेडी को लेकर भी बीजी हैं.