Movie prime

दिन-रात चलाएं AC, फ्रिज, कूलर, नहीं आएगा 1 रूपये का भी बिल, बस समय रहते कर लें ये काम

 
"free solar rooftop yojana","pm solar rooftop yojana","pradhan mantri solar rooftop yojana","rooftop solar subsidy yojana","rooftop solar yojana","solar power rooftop yojana","Solar Rooftop Scheme","solar rooftop subsidy","solar rooftop subsidy yojana","solar rooftop system","solar rooftop yojana","solar rooftop yojana apply online","solar rooftop yojana gujarat","solar rooftop yojana in hindi","solar rooftop yojana kya hai","solar rooftop yojana rajasthan","Solar Rooftop

नई दिल्ली: यदि आप हर महीने के बिजली के खर्च से परेशान हो गए है तो आज हम आपके लिए इसका शानदार उपाय लेकर आए है, जिससे आप बिजली के खर्च से तो बचेंगेही साथ ही आप इससे पैसा भी कम सकते है.मोदी सरकार लोगों को सोलर प्लांट लगाने पर सब्सिडी दे रही है।

ये सब्सिडी आपके प्लांट साइज पर निर्भर करती है. यदि आपका प्लांट बड़ा है, तो आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी वहीं आपका प्लांट छोटा है तो आपको सब्सिडी कम मिलेगी। इस योजन का मकसद पूरे देश में सोलर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। सोलर प्लांट की मदद से आप बिजली के बिल से तो छुटकारा पाएंगे ही साथ ही बच्ची हुई बिजली को सरकार को बेच भी पाएंगे।

केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट खुद लगाना या किसी विक्रेता के माध्यम से लगवाने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। सोलर रूफटॉप योजना के तहत खर्च का भुगतान 5 से 6 साल में किया जाएगा।

इसके बाद आप अगले 20 साल तक सोलर पैनल से मुफ्त में बिजली ले सकते है। सोलर प्लांट लगवाने के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर भी जा सकते है।

किस हिसाब से मिलेगी सब्सिडी

– 1 से 3 किलो के रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर 40 फ़ीसदी की सब्सिडी मिलेगी।
– 3 से 10 किलोवाट तक के प्लांट पर 20% की सब्सिडी मिलेगी।
– हाउसिंग सोसाइटी के लिए 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 20% की सब्सिडी दी जाएगी।

ऐसे करें सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन

– इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।
– अगली स्क्रीन पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अपने राज्य को चुने और फॉर्म को सही ढंग से भर दें।
– इस तरह आप आसानी से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।