यूजर्स ने कहे अपशब्द तो Sapna Choudhary ने खोया आपा, बोलीं- आगे तै सोच समझ कै बात करिए’, जानें क्या है मामला
Sapna Choudhary Trolled: सपना चौधरी कई बार कह चुकी हैं कि उनके फैंस ही उनके लिए सब कुछ हैं लेकिन जब प्रशंसक अपनी मर्यादाओं को भूल जाए तो उन्हें सबक सिखाना भी जरूरी हो जाता है. अब जब सोशल मीडिया यूजर ने सपना के साथ बदसलूकी की तो हरियाणवी हसीना ने उसकी वाट लगा दी. Sapna Choudhary Trolled: Sapna Choudhary has said many times that her fans are everything for her, but when the fans forget their limitations, it becomes necessary to teach them a lesson. Now when the social media user misbehaved with Sapna, Haryanvi Hasina put her watts.
Sapna Choudhary New Song: सोशल मीडिया से जहां सेलेब्रिटी अपने फैंस से जुड़ते हैं तो वहीं कई बार इसे लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी सेलेब्स आ जाते हैं. लेकिन कई बार जब लोग मर्यादाओं को पार कर जाएं तो उन्हें सबक सिखाना भी जरूरी हो जाता है. अब सपना चौधरी को एक यूजर ने वही करने पर मजबूर किया. इंस्टाग्राम कमेंट में हरियाणवी सिंगर के साथ बदसलूकी करने वाले एक यूजर को सपना चौधरी ने अच्छा सबक सिखाया और उन्हें खरी-खरी सुनाकर सीधे रस्ते पर ला दिया. आखिर क्या हुआ और किस पोस्ट को लेक हंगामा मचा चलिए बताते हैं आपको.
सपना ने शेयर की थी डांस वीडियो
सपना अक्सर अपनी वीडियो रील्स शेयर करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने डांस करते हुए एक वीडियो बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. इसमें वो पंजाबी ड्रेस पहने किसी खास डेस्टिनेशन पर जाकर रील बनाती हुई नजर आईं. वो सड़क पर ही जबरदस्त डांस करती दिखीं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए काफी अपशब्द कहे. जो उनके फैंस को भी कतई पसंद नहीं आए लेकिन सपना ने अपने ही अंदाज में उनकी बोलती बंद कर दी और उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी भी दे दी.
वहीं अब सपना के तेवर देख उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ भी खूब हो रही है.
पंजाबी इंडस्ट्री में भी धूम मचा रही हसीना
हरियाणा में पहले अपना नाम चमकाने और अब अपने नाम से हरियाणा को चमकाने के बाद सपना चौधरी ने अब पंजाबी इंडस्ट्री का भी रुख किया है. हाल ही में उनके बैक टू बैक 2 पंजाबी गाने रिलीज हुए जो लोगों को काफी पसंद भी आए. वही सिर्फ हरियाणा और पंजाबी नहीं बल्कि भोजपुरी इंड्रस्ट्री में भी सपना की तगड़ी फैन फोलोइंग है. तभी तो रवि किशन से लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ सपना स्टेज पर धूम मचाती हुई नजर आती हैं.