भाभी ने किया ('LAST PEG') छत पर वायरल डांस, देख पड़ोसीयो ने भी हिलाई कमर.. ले लिया मज्जा
Jan 21, 2023, 13:23 IST
हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर हैं लेकिन नीलू का वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाता है। डांसर नीलू के ठुमके कमाल के हैं। हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आया। इस वीडियो में नीलू हरियाणवी सॉन्ग लास्ट पेग पर थिरकती नजर आईं। 11 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने पर 36 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यहां देखिए डांस का पूरा वीडियो।