Movie prime

Sunita Baby Dance: गिरते तापमान के बीच सुनीता बेबी ने लटकाई ऐसे कमर कि बूढ़े भी कह रहे मिल गई दूसरी सपना, देखें वीडियो

 
सुनीता का नंबर, सुनीता बेबी Instagram, सुनीता देवी, हरियाणवी डांसर सुनीता, सुनीता स्वामी, सुनीता के, सुनीता चौधरी, Sunita Baby Ke gane

नई दिल्लीः हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना की तरह गदर मचाने वाली डांसर और सिंगर सुनीता बेबी अपने ठुमकों से इन फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। सुनीता बेबी जब मंच पर पहुंचती हैं तो लोगों का बहुत सपोर्ट मिलती है। लोकप्रियता के मामले में भी वह किसी से कम नहीं हैं।

हरियाणवी इंडस्ट्री में सुनीता को दूसरी सपना क्वीन कहती हैं। लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि आए दिन यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं।

इस बीच सुनीता का एक और यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कमरतोड़ ठुमके लगाती दिख रही हैं। वहीं फिर से डांसर का एक वीडियो लोगों के बीच आग की तरह फैल रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी करते नजर आ रहे हैं।

वहीं, वीडियो में एक के बाद एक मूव्स कर सुनिता बेबी ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। वहीं डांसर अपनी हर वीडियो में ऐसे ही कमरतोड़ डांस करते देखी जाती हैं। इस वीडियो की बात करें तो लव मीडिया अपने यूट्यूब चैनल पर इसे पोस्ट कर किया है।