Movie prime

धांसू फीचर के साथ TATA Altroz ​​EV होगी लॉन्च, जो सिंगल चार्ज मे 312KM का सफर तय करेगी

 
Tata Altroz EV

Automobile News: Tata भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे किफायती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों में से दो को लॉन्च किया है। इस लिस्ट में नेक्सॉन और टियागो शामिल हैं। बहुत जल्द कंपनी अपनी दो नई ईवी से पर्दा उठा सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं टाटा अल्ट्रोज ईवी और पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन की। पंच ईवी काफी समय से सुर्खियों में है। लेकिन अब Altroz ​​भी चर्चा में है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों गाड़ियां इस साल ऑटो एक्सपो में पेश की जा सकती हैं।

खास होंगे फीचर्स

इससे पहले Altroz ​​EV को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था इसके फीचर्स भी लीक हो गए हैं। कंपनी इसमें कई खास फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रही है। जीपट्रॉन तकनीक से कार बाजार में उतर सकती है। कहा जाता है कि एक बार चार्ज करने पर यह 312 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेती है। इसके साथ 129 PS का मोटर और 30.2 kW का बैटरी पैक हो सकता है। कार में दहन आधारित इंजन होगा। जो तीन ड्राइविंग मोड में काम करेगा।

फ्रेश लुक के साथ इतनी होगी कीमत

टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार में क्रूज कंट्रोल, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंबियंट लाइट्स भी मिलेंगी। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को भी फ्रेश लुक दिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Altroz ​​EV की एक्स-शोरूम कीमत करीब 14 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, आपूर्ति के कारण कीमतों में तेजी आ सकती है।