Movie prime

आ रही है टाटा की धजीया उड़ाने Citroen Premium SUV, फीचर्स तो इतने कमाल के है की वन लुक मे करेगी मार्केट मे राज

 
, Citroen C3 Aircross SUV

Citroen C3 Aircross SUV: फ्रांस की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कंपनी की भारतीय यूनिट Citroen (Citroen) इन दिनों एक कार लॉन्च करने जा रही है, कंपनी की यह कार सात सीटर होने वाली है, जो सात सीटर SUV को बाजार में उतारने वाली है. आपको बता दें कि बाजार में ऐसे वाहनों की भारी मांग है, जो ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा स्पेस और साइज दें, ताकि लोग अपने परिवार के साथ लॉन्ग टूर प्लान कर सकें।

ऐसे में भारतीय बाजार में एक नई कार कंपनी Citroen (Citroen) यहां ग्राहकों को एक नया तोहफा देने जा रही है, खास बात यह है कि शानदार लुक और डिजाइन वाली इस 7 सीटर SUV को इससे काफी कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी वर्तमान में बाजार में भारतीय नई है। वही कंपनी इससे पहले टाटा पंच की प्रतिद्वंदी Citroen C3 को लॉन्च कर चुकी है जो टाटा मोटर्स की पंच कार से कड़ी टक्कर ले रही है।

dfgh

अपकमिंग Citroen C3 Aircross SUV

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई CC24 कोडनेम 7-सीटर Citroen SUV कंपनी की C3 हैचबैक पर आधारित होगी। इसका नाम Citroen C3 Aircross है। इस कार की स्पाई तस्वीरों से इसके डिजाइन की कुछ जानकारियां सामने आई हैं। जिससे ग्राहकों को लग रहा है कि भारतीय बाजार को एक और 7 सीटर कार मिल रही है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी

फ्रांस की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Citroen Citroen C3 Aircross SUV (Citroen C3 Aircross SUV) को 7-सीटर SUV की तरह बना रही है, जिसमें बड़े अपडेट किए जाने हैं। वही नई Citroen 7-सीटर एसयूवी में थोड़ा अलग फ्रंट ग्रिल और बंपर डिजाइन देखने को मिलेगा। SUV की फॉग लैंप असेंबली भी C3 हैचबैक से थोड़ी कम दिखेगी। इसके टॉप वेरिएंट में 17 इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं।

कंपनी इसे कार के अंदर की तरफ ज्यादा स्पेस और इसके बूट स्पेस में ज्यादा स्पेस देते हुए साइज में काफी बड़ा करने जा रही है।

Citroen C3 Aircross SUV में इतना शक्तिशाली इंजन होगा

Citroen C3 Aircross SUV में दो इंजन का विकल्प देखने के लिए तैयार है। जिनमें से पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 82बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। जबकि दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110बीएचपी की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

वहीं यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में आ सकती है। कंपनी की ओर से कार सीएनजी मॉडल में आने वाली है जिसकी इस सेगमेंट में काफी डिमांड है। माइलेज के मामले में यह लगभग 25 किलोमीटर होने जा रहा है। यह भी पढ़ें: Nokia का दिल छू लेने वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कम कीमत, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स

Citroen C3 Aircross SUV का मुकाबला इनसे होगा

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Citroen C3 Aircross SUV Ertiga, EECO, Kiya Current और Tata की Seven Seater जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।