Movie prime

Royal Enfield की इस धमाकेदार बाइक ने निकाले सभी के पसीने,बेहद कम कीमत में दिया इतना सेक्सी लुक

 
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield की इस धमाकेदार बाइक ने निकाले सभी के पसीने,बेहद कम कीमत में दिया इतना सेक्सी लुक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की टेस्टिंग काफी समय से कर रही है। रॉयल एनफील्ड इंडिया में बेहद पॉप्युलर ब्रैंड है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड हंटर कंपनी की अभी तक की सबसे अफोर्डेबल बाइक होगी यानी Royal Enfield Hunter 350 कंपनी की सस्ती बाइक होगी।

Royal Enfield की इस धमाकेदार बाइक ने निकाले सभी के पसीने

Royal Enfield की इस धमाकेदार बाइक ने निकाले सभी के पसीने,बेहद कम कीमत में दिया इतना सेक्सी लुक अग्रेसिव प्राइसिंग के चलते यह बाइक बाकी कंपनियों के लिए कड़ा कॉम्पटिशन पैदा कर सकती है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। केमोफ्लॉज से इस बाइक के नई फीचर्स और डिजाइन के डीटेल सामने आए हैं।

यह बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Meteor 350) और नई क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) के बाद पहली बाइक होगी जो J प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Royal Enfield की इस धमाकेदार बाइक ने निकाले सभी के पसीने,बेहद कम कीमत में दिया इतना सेक्सी लुक हंटर के अलावा कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी लॉन्च कर रही है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में Royal Enfield Meteor 350 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है।

New Generation Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।