WhatsApp के एक मैसेज ने पलक झपकते ही बना दिया कंगाल, खाते से 21 लाख हुए गायब; जानें बचने का तरीका
WhatsApp Fraud: इंटरनेट (Internet) के आविष्कार ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया। आज के समय में इसके कारण दुनिया छोटी-सी नजर आने लगी है। हर काम पलक झपकते ही Online पूरा हो जाता है लेकिन इसने लोगों की जिदगी को जितना आसान बनाने में मदद की है उतने ही जोखिमों को भी जन्म दिया है। सबसे बड़े जोखिम की बात करें इसके कारण आजकल आए दिन तो लोगों को आर्थिक झटकों का सामना करना पड़ रहा है।
ताजा मामले में ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) का एक मामला आँखें खोलने वाला है। जिसमें एक महिला साइबर क्राइम (Cyber Crime) की ऐसी चपेट में आई कि उसने अपनी कड़ी मेहनत की जमा पूंजी बस कुछ सेकंड में गवां दी। इस महिला ने WhatsApp पर आए एक मैसेज पर क्लिक किया और उसका बैंक खाता (Bank Account)एक झटके में 21 लाख से 0 पर पहुँच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंध्रप्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले एक महिला वरलक्ष्मी जो एक सेवानिवृत (Retired) शिक्षिका के साथ कुछ ऐसा ही वाकया हुआ हुआ है। दरअसल उन्हे एक अज्ञात नंबर से WhatsApp मैसेज मिला। महिला ने बिना कुछ सोचे समझे मैसेज में दिए गए लिंक पर कई बार क्लिक कर दिया। ऐसा करने के कारण महिला के खाते से 21 लाख रुपये कट गए।
महिला को खाते से पैसे कटने का मैसेज मिलने पर महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कारवाई है.मुताबिक महिला ने बताया कि उसने सिर्फ मैसेज में आए एक लिंक को क्लिक किया था, जिसके बाद उसके अकाउंट से 21 लाख रुपये गायब हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
आप भी इस तरह की ठगी से बचना कहते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें :-
- किसी भी अनजान नंबर से प्राप्त Massage पर कोई Response ना दें।
- किसी अनजान और अजीब नंबर से आए कॉल पर किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा (Share) न करें।
- अपने मोबाईल में किसी भी तरह के अनावश्यक और Uncertifide App डाउनलोड ना करें।