ऐश्वर्या राय देने वाली हैं गुड न्यूज? अमिताभ बच्चन फिर बनेंगे दादा, देखें फ़ोटोज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) एक बार फिर 'पोन्नियिन सेल्वान-2' में नजर आने वाली है. ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) राय की बेहद खूबसूरत लुक देख लोग हैरान है. आपको बता दे की एक्ट्रेस काफी सुन्दर और दुनिया में खूबसूरत मानी जाती है. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मंगलौर में हुआ था.
अपनी उच्च शिक्षा के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) का झुकाव मॉडलिंग की तरफ हुआ और उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की. ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं, जिसमें उन्हें उप विजेता चुना गया. इसी साल उन्होंने 'मिस वर्ल्ड' प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) ने कई देशों की सुंदरियों को हरा कर 'मिस वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हैं. बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बना ली थी. देश-विदेश में लोग उनके मासूम चेहरे के दीवाने थे. बॉलीवुड फिल्मों से पहले उन्होंने तमिल की फिल्मों में भी काम किया है
बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) अपनी बेटी अराध्या का हाथ थामें एयरपोर्ट पर नजर आईं. अपने स्टेपल ऑल-ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) को आराध्या का हाथ थामे एयरपोर्ट की ओर जाते हुए देखा गया. वहीं, आराध्या ने ब्लैक ट्रैकसूट पहना हुआ था और अभिषेक ने ग्रे जॉगर्स के साथ पिंक हुडी पेयर किया था.
बता दें कि पूरी फैमिली ने अपने चेहरे को फेस मास्क से ढक रखा था. फैमिली फोटो सामने आने के बाद अब इस बात को लेकर भी गॉसिप शुरू हो गई है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. ऐसे दावे किए गए हैं कि पूर्व मिस वर्ल्ड अपने लंबे काले कोट में अपने बेबी बंप को छिपा रही थीं.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में दावा किया कि ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) प्रेग्नेंट हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्या वो (ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos )) प्रेग्नेंट हैं? इसलिए वो खुद को ढक रही हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'प्रेग्नेंसी को इतना भी क्या छिपाना?' यह पहली बार नहीं है, जब ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Pregnant Photos ) की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ रही हैं.