Movie prime

Google Bug Bounty Program: अब घर बैठे 25 लाख जीतने का मौका, बस Google पर करना होगा ये काम

 
Google Bug Bounty Program: अब घर बैठे 25 लाख जीतने का मौका, बस Google पर करना होगा ये काम

Google Bug Bounty Program: सर्च इंजन कंपनी गूगल (search engine company Google) की ओर से हाल ही में बग बाउंटी प्रोग्राम (bug bounty program) की शुरुआत की गई है।इस प्रोग्राम के तहत गूगल अपने ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स (Open Source Project) में बग (bugs) यानी खामियां ढूंढ़ने वाले लोगों को 31,337 डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब 25 लाख रुपये) इनाम के तौर पर दे रहा है।

गूगल ने अपने बग बाउंटी प्रोग्राम का नाम Open Source Software Vulnerability Rewards Program (OSS VRP) रखा है।इसके तहत गूगल नए ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर गूगल OSS में खामियों के बारे में पता लगाना चाहता है।कंपनी का कहना है कि जो भी रिसर्चर्स बग्स का पता लगाता है तो उसे 31,337 डॉलर का इनाम दिया जाएगा।बग हंटर्स और रिसर्चर्स के द्वारा खोजे गए बग या खामियों के आधार पर कंपनी 100 डॉलर से लेकर 31,337 डॉलर की इनामी राशि देगी।

सौ बात की एक बात यह है कि जितना खतरनाक बग होगा, इनाम की राशि उतनी ही अधिक होगी।यह इनाम गूगल के टॉप अवार्ड गोलंग (Golang), एंगुलर (Angular) और फ्यूशिया (Fuchsia) जैसी प्रोजेक्ट में खामियों निकालने वाले बग हंटर्स को ही दिया जाएगा।

13 हजार बग हंटर्स जीत चुके हैं इनाम

गूगल समय-समय पर इस तरह के प्रोग्राम्स को लेकर आते रहता है।जिनका सीधा उद्देश्य गूगल सर्च इंजन को सुरक्षित बनाने का होता है।ओपन सोर्स में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रिब्यूटर और कनज्यूमर है।दुनियाभर में गूगल मैनेजर के तौर पर अपने गोलंग, एंगुलर और Fuchsia जैसे जरूरी प्रोजेक्ट्स में अपना योगदान देता है।

यही कारण है कि बीते साल में ओपन सोर्स को टॉरगेट करने वालों की संख्या में 650% की ग्रोथ देखने को मिली।जानकारी के लिए बता दें कि बग्स ढूंढ़ने पर अब तक गूगल ने 13 हजार से ज्यादा बग हंटर्स और रिसर्चर्स को इनाम राशि दी है।कई भारतीयों ने भी यह इनाम जीता है।