Movie prime

Mahindra Scorpio N SUV सेफ्टी के मामले में जबरदस्त, हादसे के वक्त बच सकेगी लोगों की जान

 
Mahindra Scorpio N SUV सेफ्टी के मामले में जबरदस्त, हादसे के वक्त बच सकेगी लोगों की जान

नई दिल्ली। Mahindra Scorpio N Safety Features: भारत में एसयूवी की अच्छी डिमांड के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि ये सेफ्टी फीचर्स के मामले में जबरदस्त होती हैं। महिंद्रा और टाटा जैसी देसी कंपनियों की एसयूवी का तो जवाब ही नहीं है। बीते दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-एन लॉन्च की, जो पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही सुरक्षा से जुड़ीं खूबियों की वजह से सबकी चहेती बन गई है।

इसका उदाहरण है कि बुकिंग शुरू होते ही 30 मिनट के अंदर इसकी एक लाख यूनिट बुक हो गई। ऐसे में आप भी अगर इन दिनों महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इसके सभी सेफ्टी फीचर्स जान लें, जिससे कि आपको सही-सही अंदाजा हो सके कि हादसे के वक्त स्कॉर्पियो एन आपकी सुरक्षा में कारगर होगी या नहीं?

सभी सेफ्टी फीचर्स

सबसे पहले नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के सभी सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट, साइज और कर्टेन में कुल मिलाकर 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जिससे कि टक्कर के वक्त कार में बैठे लोगों को ज्यादा चोट न पहुंचे।

स्कॉर्पियो एन में ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन भी है, जिसमें कार चलाने वालों को समय-समय पर अलर्ट मिलता है कि वह रुककर आराम कर लें। इस एसयूवी में इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी है, जिसमें हाई स्पीड एंड पैनिक ब्रेकिंग, स्टीप टर्न्स समेत कुल 18 फीचर्स हैं।

स्कॉर्पियो एन में चाइल्ड आइसोफिक्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही SOS बटन भी है, जो कि लोगों की सुरक्षा से जुड़ी खूबियां हैं।

प्राइस और फीचर्स देखें

आपको बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को बीते दिनों भारत में Z2, Z4, Z6 और Z8 जैसे ट्रिम लेवल के कुल 25 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम प्राइस) है।

6 और 7 सीटर ऑप्शन में पेश इस एसयूवी में 2198 cc का डीजल और पेट्रोल इंजन है, जो कि 203 PS तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है।

नई स्कॉर्पियो एन का लुक काफी पावरफुल है और इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर कैमरा, सनरूफ समेत लगभग सभी जरूरी फीचर्स हैं। भारत में इस कार का मुकाबला टाटा हैरियर और टाटा सफारी के साथ ही ह्यूंदै अल्कजार, क्रेटा और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से है।