Movie prime

अगर खरीदने जा रहे हैं Mahindra Scorpio N, तो सबसे पहले यहां जान लें इस कार की 5 बड़ी खामियां

 
अगर खरीदने जा रहे हैं Mahindra Scorpio N, तो सबसे पहले यहां जान लें इस कार की 5 बड़ी खामियां

नई दिल्ली: हाल ही में दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा कंपनी ने अपनी धांसू एसयूवी Mahindra Scorpio-N लॉन्च की थी। वहीं इस कार ने लॉन्च होते ही रिकॉर्ड बनाया। इसका अंदाजा महिंद्रा की इस SUV की तेजी से हो रही है बुकिंग से लगाया जा सकता है।

बता दें कि इस शानदार SUV स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) की कुकिंग शुरू होते ही 25000 कारों की बुकिंग हो गई। वहीं जानकारी है कि करीब आधे में घंटे यानी 30 मिनट में कंपनी को 1 लाख स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) आर्डर मिल गए।

ऐसे में माना गया है इस कार में बहुत सारी खूबियां हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है, इसमें कुछ खामियां भी हैं। अब अगर आप Mahindra Scorpio-N खरीदने जा रहे हैं तो चलिए इसकी खामियों के बारे में जान लें।

माइलेज:

कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) में 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन और 2.0-लीटर एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया है। दोनों इंजन को मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इन दोनों इंजन से दमदार पावर और टॉर्क मिलेगा।

लेकिन इसमें आपको माइलेज कुछ खास नहीं मिलेगा। अगर आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल इंजन वेरिएंट का उपयोग करते हैं, तो आप 11 से 12 kmpl माइलेज के साथ इसे उपयोग करना पड़ेगा। वहीं डीजल इंजन से इसकी तुलना में थोड़ा ज्यादा माइलेज मिल सकता है।

वेटिंग पीरियड:

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को खरीदने पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। यानी ग्राहकों को लंबे वेटिंग पीरियड का सामना कर पड़ सकता है। दरअसल इससे पहले Mahindra XUV 700 खरीदने वाले ग्राहकों को भी लंबे वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ा था।

करीब आधे में घंटे यानी 30 मिनट में कंपनी को 1 लाख स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) आर्डर मिल गए। ऐसे में कंपनी ने कहा था कि शुरुआती 25 हजार बुकिंग दिसंबर तक डिलीवरी की जाएगी। हालांकि इससे बाद की बुकिंग के लिए कोई बात सामने नहीं आई है।

बूट स्पेस:

अगर खरीदने जा रहे हैं Mahindra Scorpio N, तो सबसे पहले यहां जान लें इस कार की 5 बड़ी खामियां

देखा जाए तो 7 सीटर गाड़ियों में बूट स्पेस की समस्या आमतौर पर देखी जाती है। कंपनी ने स्कॉर्पियो एन में सीमित बूट स्पेस दिया है। वैसे यह एक बड़ी कार है, जो लंबी यात्रा के बनाई गई है। लेकिन 6-7 लोगों के बैठने के बाद इसमें सामान रखने के लिए जगह नहीं मिलेगी।

तीसरे सीट लाइन की जगह:

अगर खरीदने जा रहे हैं Mahindra Scorpio N, तो सबसे पहले यहां जान लें इस कार की 5 बड़ी खामियां

कार की तीसरी सीट लाइन में स्पेस के लिए आपको समझौता करना पड़ सकता है। इसमें बैठकर लंबी दूरी तय करने में समस्या हो सकती है।

सर्विस:

देखा जाए तो महिंद्रा स्कार्पियो का सर्विस नेटवर्क अच्छा माना जाता है। वैसे कंपनी की बिक्री में इजाफा हो रहा है। थार और एक्सयूवी700 की बिक्री में भी तेजी है। ऐसे में नई स्कॉर्पियो से कंपनी पर भार बढ़ेगा। इससे भविष्य में सर्विस को लेकर दिक्कत आ सकती है।