Sachin Tendulkar: 'क्रिकेट के भगवान' भी आए अर्शदीप सिंह के समर्थन में, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: अर्शदीप सिह को महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का भी साथ मिल चुका है। 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन ने अर्शदीप के सपोर्ट में ट्वीट किया है। इस युवा इंडियन पेसर का हौसला बढ़ाया है। साथ ही ट्रोलर्स को अपने खेल से मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है।
सचिन ने ट्वीट किया, 'देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है। उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की जरूरत होती है और याद रखें, कि खेलों में आप कुछ जीतते हैं और कुछ खो देते हैं। आइए क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से मुक्त रखें। अर्शदीप सिंह आप कड़ी मेहनत करते रहें..और मैदान पर प्रदर्शन कर बेहतरीन जवाब दें। मैं आपको करीब से फॉलो कर रहा हूं। मेरी शुभकामनाएं।
दरअसल, एशिया कप में सुपर-4 राउंड के मुकाबले के दौरान बेहद अहम समय पर अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का बेहद आसान कैच टपका दिया था। नतीजतन टीम इंडिया मैच हार गई। भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को जमकर भला-बुरा कहा गया। लोगों ने उन्हें खालिस्तानी और देशद्रोही करार दे डाला, जिसके बाद से ही देश में यह मुद्दा हॉट टॉपिक बना हुआ है।