Movie prime

मुंह के बल गिरी इस मारुति कार की बिक्री, खरीदने को राजी नहीं, जानें आखिर क्या है दिक्कत

 
Maruti Ciaz Sales Dipped In Oct 2023

Haryana Kranti, नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2023 में 1,68,047 यूनिट्स की बिक्री (Sale of Units) के साथ एक बार फिर से बिक्री चार्ट में टॉप पोजिशन (Top position in sales chart) हासिल की है. इसकी बिक्री साल-दर-साल (YoY) और महीना-दर-महीना (MoM), दोनों आधार पर डबल डिजिट में बढ़ी है. Maruti Car Sales

अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 1,40,337 यूनिट्स बेची थीं, जिसकी तुलना में इस साल अक्टूबर में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 1,68,047 यूनिट्स हो गई. वहीं, सितंबर 2023 में कंपनी ने 1,50,812 यूनिट्स बेची थीं, जिसकी तुलना में अक्टूबर 2023 में बिक्री 11.4 प्रतिशत बढ़ी.  Maruti Car Sales

हालांकि, कंपनी की एक कार ऐसी रही, जिसे लोगों ने खरीदना पसंद नहीं किया. यह मारुति सुजुकी सियाज है. मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री में सालाना आधार पर लगभग 63% की गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर 2022 में सियाज की 1,884 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी तुलना में इस साल अक्टूबर में सियाज की केवल 695 यूनिट्स ही बिक पाईं. यानी, 1189 यूनिट्स कम बिकीं. महीना-दर-महीना आधार पर भी इसकी बिक्री में 53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. Maruti Car Sales

मारुति सियाज के बारे में 

मारुति सियाज की कीमत (Maruti Ciaz Price) 9.30 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये (Ex-showroom) तक है. यह पांच ट्रिम- सिग्मा (Base), डेल्टा, जेटा, अल्फा और एस (Top) में आती है. यह 5-सीटर सेडान (5-Seater Sedan) में 7 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में आती है. इसमें 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

सियाज में 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन है, जो माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ है. यह इंजन 105 पीएस पावर और 138 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ, 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. यह 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. Maruti Car Sales