Movie prime

Independence Day 2022: 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई पहली बॉलीवुड फिल्म का आजादी से नहीं कोई कनेक्शन, कमाई में बनाया था रिकॉर्ड

 
Independence Day 2022: 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई पहली बॉलीवुड फिल्म का आजादी से नहीं कोई कनेक्शन, कमाई में बनाया था रिकॉर्ड

देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं. पर आज भी आजादी से जुड़ी कई बातें हैं, जो हम नहीं जानते. जैसे पहली हिंदी फिल्म को ही ले लीजिये. आप में से कितने लोग जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ, तो कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी? नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं. हम आपको बताते हैं कि उस फिल्म के बारे में जो आज से 75 साल पहले रिलीज हुई थी और रिकॉर्ड भी बनाया था.

75 साल पहले रिलीज हुई फिल्म

15 अगस्त 1947 को एक ओर जहां हर भारतीय आजादी की खुशी सेलिब्रेट कर रहा था. वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में फिल्म 'शहनाई' (Shehnai) रिलीज हुई थी. 'शहनाई' पहली हिंदी फिल्म थी, जिसने रिलीज होते ही धुआंधार कमाई करना शुरू कर दिया था. इसे इत्तेफाक कहें या किस्मत जिस दिन देश आजाद हुआ उस दिन फ्राइडे था.

शहनाई का निर्देशन पीएल संतोषी ने किया था. वहीं इसके मुख्य कलाकार किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन और रेहाना थे. फिल्म का म्यूजिक सी रामचंद्रा ने दिया था. पीएल संतोषी के निर्देशन में बनी 'शहनाई' लोगों को इतना पसंद आई कि ये उस साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. यहां तक कि फिल्म का गाना 'आना मेरी जान मेरी जान संडे के संडे' भी बेहद पॉपुलर रहा था.

क्या थी कहानी?

शहनाई' की कहानी चार बहनों और उनकी लव स्टोरी पर आधारित थी. फिल्म में किशोर कुमार ने इंस्पेक्टर का रोल अदा किया था. वहीं इंदुमती ने जमींदार की बेटी का रोल अदा किया था. इसके अलावा राधाकृष्णन, जमींदार के सेक्रेटरी बने थे. 133 मिनट की इस फिल्म को लोगों ने खूब एंजॉय किया. शहनाई की सफलता से एक बात तय है कि इतिहासकाल से ही सिनेमा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता आ रहा है.

इसी साल राज कपूर और मधुबाला स्टारर फिल्म 'नील कमल' भी रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई. पर लोगों को राज कपूर और मधुबाला जैसे बेहतरीन स्टार्स जरूर मिले थे. इसी के साथ आप सभी को आजादी के 75 साल मुबारक, जय हिंद!