Movie prime

Hyundai Venue के नए अवतार ने दी बाजार में दस्तक, खूबियां जानकर हो जाएंगे दीवाने

 
Hyundai Venue के नए अवतार ने दी बाजार में दस्तक, खूबियां जानकर हो जाएंगे दीवाने

साउथ कोरिया की कार कंपनी हुंडई ने भारत में Venue N Line को लॉन्च कर दिया है. वेन्यू एन लाइन को दो ट्रिम ऑप्शन N6 और N8 में पेश किया गया है. बेहतरीन परफार्मेंस पर आधारित नई एसयूवी का टॉप वेरिएंट N8 है.

लेटेस्ट कार के N6 ट्रिम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.16 लाख रुपये है, जबकि N8 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.15 लाख रुपये है. वेन्यू एन लाइन एसयूवी न्यू जेन वेन्यू पर बेस्ड है और इसमें 30 से भी ज्यादा अपग्रेड दिए गए हैं. लेटेस्ट वेन्यू एन लाइन एसयूवी चारों तरफ से रेड एक्सेंट से घिरी हुई है.

Venue N Line: कलर वेरिएंट

हुंडई वेन्यू एन लाइन ने दो सिंगल टोन कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दी है. इसमें पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा नई एसयूवी में डुअल-टोन कलर थीम भी मिलती हैं. लेटेस्ट एसयूवी के डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट कलर और ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसमें तीन अलग-अलग डुअल-टोन थीम भी मिलेंगी.

Venue N Line: स्पेसिफिकेशंस

वेन्यू एन लाइन एक परफार्मेंस बेस्ड एसयूवी है और इसमें 1.0L DOHC पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है. यह इंजन हुंडई i20 N Line में भी इस्तेमाल किया गया है. नई एसयूवी कार 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. हालांकि, वेन्यू एन लाइन iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ नहीं आई है. नई एसयूवी कार में पैडल शिफ्टर भी मिलेंगे.

Venue N Line: फीचर्स

लेटेस्ट एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर के चारों ओर रेड एक्सेंट मिलेगा. इस तरह यह एसयूवी मौजूदा वेन्यू मॉडल से अलग नजर आती है. कंपनी का दावा है कि ये कार WRC कार से प्रेरित है. यह कार बेहतरीन परफार्मेंस के साथ आती है. नई एसयूवी में डुअल-टोन बंपर, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलिपर, रेड एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स के साथ आती है.