नई स्कॉर्पियो में क्या मिलता है नया, देखें महिंद्रा Scorpio Classic का न्यू लुक, नहीं मिलेंगी ऐसी शानदार तस्वीरें

महिंद्रा क्लासिक
महिंद्रा एंड महिंद्रा Mahindra and Mahindra ने अपनी नई स्कॉर्पियो क्लासिक Scorpio Classic से हाल ही में पर्दा हटाया है. इससे पहले महिंद्रा स्कॉर्पियोएन ScorpioN SUV को लॉन्च कर चुकी है. जबकि Mahindra Scorpio Classic पुरानी स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन है.

बदल गया पुरानी स्कॉर्पियो का नाम
जब महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम स्कॉर्पियोN को लॉन्च किया था तब कई लोगों का ये मानना था कि अब कंपनी पुरानी स्कॉर्पियो को बंद कर देगी. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि महिंद्रा पुरानी स्कॉर्पियो को बंद नहीं कर रही बल्कि उसे क्लासिक नाम के साथ बेचेगी.

इंटीरियर
नई स्कॉर्पियो क्लासिक में केबिन के अंदर डुअलटोन थीम है. सेंटर कंसोल में वुडथीम फिनिश है इसमें 9इंच वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा अन्य प्रीमियम फीचर्स भी हैं.

2 ट्रिम
महिंद्रा ने पुरानी स्कॉर्पियो को 5 अलगअलग ट्रिम में पेश किया था. इसमें S3 प्लस, S5, S7, S9 और S11 देखने को मिलते हैं, लेकिन नई स्कॉर्पियो क्लासिक में बाकी ट्रिम्स को हटाते हुए केवल 2 ट्रिम्स, S और S11 को पेश किया गया है. हालांकि अभी इसकी कीमत का एलान नहीं किया गया है. 20 अगस्त को इसकी कीमत की जानकारी सामने आएगी.

लुक और डिजाइन
नई स्कॉर्पियो क्लासिक के लुक में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. पहला तो इसमें महिंद्रा का नया लोगो देखने को मिलता है. इसके अलावा क्रोम स्लैट्स के साथ इसमें नया डिजाइन किया गया ग्रिल मिलता है.

एसयूवी के बंपर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक बनाया गया है. ग्रिल के किनारे नए डीआरएल मिलते हैं. पीछे की तरफ, सिग्नेचर स्कॉर्पियो टावर एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं. इसके साथ एसयूवी में रीडिजाइन किए गए 17इंच डायमंडकट अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
इंजन और माइलेज
वाहन निर्माता ने Mahindra Scorpio Classic एसयूवी में 2.2लीटर GEN2 mHawk डीजल इंजन पेश किया है यह इंजन अधिकतम 132 PS का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है महिंद्रा का कहना है कि नया इंजन पुराने वाले की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा हल्का है और 14 प्रतिशत बेहतर माइलेज दे सकता है.

स्कॉर्पियो की डिमांड
महिंद्रा स्कॉर्पियो को लोग इसके हैवी लुक, मस्कुलर अपील, बड़े पहिए, स्पेस और ऑफ रोड कैपेबिलिटी के चलते गांवकस्बों के साथ ही शहरों में भी खूब पसंद करते हैं.

कलर ऑप्शन
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करेगी इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे रंग शामिल हैं.

8 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री
स्कॉर्पियो एक ऐतिहासिक मॉडल है जिसने महिंद्रा की प्रामाणिक और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी के निर्माता होने की प्रतिष्ठा को मजबूत किया. अब तक इसकी आठ लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं.

सरकारी विभागों में भी डिमांड
स्कॉर्पियो की इन्हीं खासियतों के चलते इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इसे आम लोगों के साथ ही सशस्त्र बलों, अर्धसैन्य और आंतरिक सुरक्षा बलों जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा भरोसा किया जाता है
