Gold Price Today: तुरंत सोना नहीं खरीदा तो पछताओगे, 10 ग्राम सोना सिर्फ इतने रुपये में खरीद लो

भारतीय सर्राफा बाजारों से अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है।

Gold Price Today

अगर आपने अब सोना खरीदने में देरी कि तो फिर आपको निश्चित तौर पर पछताना पड़ेगा। नए साल के पहले महीने और सर्दियों के मौसम में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है।

Gold Price Today

सोना अब तक के सबसे महंगे रेट पर बिक रहा है, जिसकी आप आराम से खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। जानकारों के मुताबिक, अगर आपने सोना अब नहीं खरीदा तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है, जिसकी वजह कि आने वाले दिनों में इसके दाम काफी बढ़ सकते हैं। ऐसा चेतावनी के बीच लोग सोना-चांदी की खरीदारी भी करते दिख रहे हैं।

Gold Price Today

दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण काल में अगस्‍त 2020 में सोने की कीमत ने रिकॉर्ड बनाते हुए 56,200 रुपये दर्ज किया गया था। यह र‍िकॉर्ड करीब ढाई साल बाद टूट गया है।

Gold Price Today

अब कोरोना काल से भी ज्यादा रुपये मेमं सोना बिकता नजर आ रहा है। सोना एक बार ग‍िरकर करीब 49,000 रुपये पर दर्ज किया गया था।

Gold Price Today

हफ्ते के आख‍िरी कारोबार द‍िन शुक्रवार को सोने में 365 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। यह 56462 रुपये पर बिकता नजर आ रहा है।

Gold Price Today

इससे ग्राहकों के चेहरे पर सिकुड़न दिख रही है। अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।

Gold Price Today

भारतीय सर्राफा बाजार में बीते करीब दो सप्ताह से सोने के रेट में लगातार तेजी का दौर जारी है, जिससे ग्राहकों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आईबीजेए की ओर से जारी की गई कीमत के मुताबिक, 30 द‍िसंबर 2022 को सोना 54867 के स्‍तर पर दर्ज किया गया था। अब 13 जनवरी यानि शुक्रवार को सोना बढ़कर 56462 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ।

Gold Price Today

कारोबार के समय 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 56236 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम दर्ज की गई। 22 कैरेट 51719 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42347 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखने को मिली। 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी चढ़कर 68115 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रही।