Sone Ka Taza Bhav: सोने के दाम में तगड़ा उलटफेर, खरीदारी से पहले तुरंत जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

नई दिल्लीः नया साल नई उम्मीद और नई उमंग लेकर आया है, जिसमें लोगों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। मकर संक्रांति के बाद से अब शादियों की बेला भी शूरू हो गई है,

Sone Ka Taza Bhav

बाजारों में अभी से लोगों की काफी भीड़ दिख रही है। इस बीच अगर आपके घर परिवार में शादी-ब्याह है तो फिर आपके लिए खरीदारी का सुनहरा मौका है।

Sone Ka Taza Bhav

भारतीय सर्राफा बाजार में बीते कारोबारी सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। सोने की कीमत में 203 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे ग्राहकों का पसीना छूट गया

Sone Ka Taza Bhav

सके अलावा चांदीके रेट में 676 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। आईबीजीए की वेबसाइट के अनुसार, इस बिजनेस वीक (9 से 13 जनवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 56,259 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 56,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिला। इतना ही नहीं 999 शुद्धता वाली चांदी का दाम 68,791 से घटकर 68,115 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया।

Sone Ka Taza Bhav

भारतीय सर्राफा बाजारों में बढ़ते दाम के बीच भी ग्राहकों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े सर्राफा बाजारों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 336 रुपये दर्ज किया गया है।

Sone Ka Taza Bhav

भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,293 रुपये दर्ज किया गया है। इसके अलावा बाजार में 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,344 रुपये देखने को मिला है।

Sone Ka Taza Bhav

बाजार में 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,558 रुपये में बिकता नजर आया। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,464 रुपये रहा।

Sone Ka Taza Bhav

भारतीय सर्राफा बाजार में अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले 22 से 24 कैरेट गोल्ड में अंतर को जानना नहीं होगा, नहीं तो फिर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है।

Sone Ka Taza Bhav

ह होते ही रेट की ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करने की जरूरत होगी। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स की ताजा जानकारी मिल जाएगी।